एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपनी 68वीं फिल्म ‘दायरा’ (Daayra) की शूटिंग शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने...
एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपनी 68वीं फिल्म ‘दायरा’ (Daayra) की शूटिंग शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए एक खास झलक शेयर किया है.
करीना कपूर का पोस्ट
बता दें कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दायरा’ (Daayra) के पहले दिन की शूटिंग की जानकारी फैंस को दिया है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘दिन 1, 68वीं फिल्म, दायरा सबसे अद्भुत के साथ @meghnagulzar और @therealprithvi… प्यार और आशीर्वाद भेजें.’
फिल्म ‘दायरा’ (Daayra) की बात करें तो इसका निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं. इस फिल्म में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के अलावा साउथ अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) भी मुख्य भूमिका में हैं. इस क्राइम-ड्रामा थ्रिलर फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे. यह अपराध, सजा और न्याय के बीच के संघर्ष को उजागर करती है.