भिलाई . असल बात news. एक समय पूरे विश्व में भारत देश को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था और हमारे देश को सोने की चिड़िया कहा जाता है.अंग्र...
भिलाई .
असल बात news.
एक समय पूरे विश्व में भारत देश को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था और हमारे देश को सोने की चिड़िया कहा जाता है.अंग्रेजों,मुगलों ने लूट-खसोट कर हमारे देश को बहुत नुकसान पहुंचा है.अब भारत देश के मान-सम्मान, प्रतिष्ठा को फिर से पुनर्स्थापित करने के लिए काम करना है,ये बातें दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने आज यहां मां शारदा पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में बोलते हुए कही है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने हमारी स्वर्णिम शिक्षा व्यवस्था को भी नष्ट भ्रष्ट कर दिया.आज ऐसे विद्यालयों की आवश्यकता है जोकि शिक्षा के साथ,बच्चों को संस्कार भी दे,और हमारी पुरातनकालीन शिक्षा व्यवस्था को स्थापित करने की दिशा में काम करें.
मां शारदा पब्लिक स्कूल सेक्टर-9 भिलाई का वार्षिक उत्सव आज धूमधाम के साथ आयोजित किया गया.कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी रामकृष्ण परमहंस स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन और विधिवत पूजा पाठ के साथ हुआ.अतिथियों ने प्रारंभ में स्कूल के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया.
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया.कार्यक्रम में सर्वश्री नरेंद्र बंछोर,डॉ पवन कुमार शर्मा, डॉ पल्लवडे तुषार सिंह शोभा शर्मा परविंदर सिंह, श्री चिन्नवर प्रिंसिपल संजो रेखा, लक्ष्मीकांत तिवारी,निशु पाण्डेय बड़ी संख्या में अभिभावक गण सहित सैकड़ो की संख्या में स्कूल के बच्चे उपस्थित थे.

















"
"
" alt="" />
" alt="" />


