छत्तीसगढ़ . असल बात news. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1994 बैच के वरिष्ठ अधिकारी श्री विकासशील छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव होंगे. राज्य के...
छत्तीसगढ़ .
असल बात news.
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1994 बैच के वरिष्ठ अधिकारी श्री विकासशील छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव होंगे. राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा आज इस आशय आदेश जारी कर दिया गया है. श्री विकासशील ने वर्षों तक छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं दी है लेकिन वह बीच में प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए थे.
उल्लेखनीय के राज्य के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन का कार्यकाल समाप्त हो गया था इसके बाद उनकी सेवाओ को 3 महीने के लिए एक्सटेंशन दिया गया. और यह 3 महीने की अवधि अब पूरी होने जा रही है. इसके बाद से इसको लेकर अटकले लगाई जा रही थी कि छत्तीसगढ़ राज्य का नया मुख्य सचिव कौन होगा. सामान्य प्रशासन विभाग से आदेश जारी होने के बाद अब इन अटकलें पर विराम लग गया है.मुख्य सचिव श्री जैन 30 सितंबर को सेवानिवृत हो जाएंगे.
वरिष्ठ अधिकारी श्री विकासशील को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में कार्यकारी निदेशक,भारत सरकार में जल शक्ति मंत्रालय के तहत जल जीवन मिशन के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक के पद पर कार्य करने का अवसर मिला है.