दुर्ग, भिलाई . असल बात news. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने आज यहां जैन समाज के नव पट्टाचार्य आचार्य विशुद्ध सागर ससंघ का दर्श...
दुर्ग, भिलाई .
असल बात news.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने आज यहां जैन समाज के नव पट्टाचार्य आचार्य विशुद्ध सागर ससंघ का दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया.आचार्य विशुद्ध सागर महाराज राजीव प्रवास के लिए जाते समय दुर्ग में रुके हुए हैं.इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धांलुओं ने वहां पहुंचकर उनके दर्शन का लाभ प्राप्त किया. सांसद विजय बघेल ने उन्हें शीश नवाकर प्रणाम किया.इस अवसर पर सकल जैन समाज, दिगंबर जैन समाज के गणमान्य नागरिक इस अवसर पर समाज अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद पाटनी, कैलाश बाकलीवाल,राकेश छाबड़ा, विजय जैन बोहरा, पंकज छाबड़ा, सजल कला, मनोज पहाड़िया, महेंद्र पाटनी,चैनसुख भट्टड व अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
यहां आचार्य महाराज की अगवानी में भी दिगम्बर समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. जयकारे तथा बैंडबाजे के साथ आचार्य श्री का स्वागत किया गया. महाराज जी ने सभी को दर्शन दिया और आशीर्वाद दिया.










"
"
" alt="" />
" alt="" />


