Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भिलाई में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स डेंटिस्ट्री का शुभारंभ,खेल के दौरान दांतो को पहुंचने वाले नुकसान के उपचार का दिया जाएगा प्रशिक्षण,,सांसद विजय बघेल ने किया शुभारंभ,कहा भिलाई एजुकेशन हब, इंजीनियरिंग,मेडिकल हर क्षेत्र में भिलाई का नाम हो रहा है रोशन

भिलाई में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स डेंटिस्ट्री का शुभारंभ,खेल के दौरान दांतो को पहुंचने वाले नुकसान के उपचार का दिया जाएगा प्रशिक्षण,,सांसद विजय ...

Also Read




भिलाई में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स डेंटिस्ट्री का शुभारंभ,खेल के दौरान दांतो को पहुंचने वाले नुकसान के उपचार का दिया जाएगा प्रशिक्षण,,सांसद विजय बघेल ने किया शुभारंभ,कहा भिलाई एजुकेशन हब, इंजीनियरिंग,मेडिकल हर क्षेत्र में भिलाई का नाम हो रहा है रोशन 
भिलाई .
असल बात news. 
 भिलाई अब चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है.यहां स्पोर्ट्स सेंटर फॉर डेंटिस्ट्री का शुभारंभ हुआ है.इस केंद्र में दंत चिकित्सकों को खेलों के दौरान  खिलाड़ियों के दांत टूट जाने सहित दूसरे होने  वाले नुकसान और उसके उपचार से संबंधित विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी. एक भव्य समारोह में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने इसका शुभारंभ किया. इस सफर पर बोलते हुए अपने और बुद्ध में उन्होंने कहा कि भिलाई दुर्ग एजुकेशन हब है.यहां के बच्चों ने इंजीनियरिंग,तकनीकी शिक्षा और कला के क्षेत्र में दुनिया में पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है और अब चिकित्सा के क्षेत्र में भी यह क्षेत्र नई ऊंचाइयों की और आगे बढ़ेगा.
 संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन कैंपस में इसका शुभारंभ हुआ है.आरसीडीएसआर के द्वारा इंडियन डेंटिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से इस फेलोशिप कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा. इसमें अभी प्रत्येक बैच में 20 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 9 महीने का यह ट्रेनिंग कोर्स है. बीडीएस करने के बाद डॉक्टर इस फेलोशिप कोर्स की ट्रेनिंग ले सकते हैं. इससे उन्हें खिलाड़ियों को खेल के दौरान दांत टूट जाने, माउथ गार्ड और खिलाड़ियों के दांतों से संबंधित दूसरी समस्याओं के विषयों में विशेषज्ञता प्राप्त हो सकेगी. विशेषज्ञ चिकित्सकों को खिलाड़ियों के दातों के देखभाल करने में मदद मिलेगी.
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि औद्योगिक नगर भिलाई खिलाड़ियों कभी बड़ा केंद्र रहा है यहां के खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग,एथलेटिक्स खो-खो वालीबाल, बास्केटबाल जैसे खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. कई बार, खेल के दौरान इन खिलाड़ियों के दांतों को नुकसान पहुंच जाता है इस केंद्र के शुरू हो जाने से खिलाड़ियों के दांतो संबंधित कई समस्याओं का निराकरण हो सकेगा.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल के साथ रुंगटा डेंटल कॉलेज के अध्यक्ष संजय रुंगटा, आई डी ए के जनरल सेक्रेटरी अशोक धोबले, संस्थान के हेड ऑफ एजुकेशन डॉ अतुल सर्वे, डायरेक्टर डॉक्टर साकेत रुंगटा,  डायरेक्ट एंड एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर आई डी ए डॉ विपिन अरोरा, डीन आरसीडीएस आर डॉ कार्तिक कृष्ण, वॉइस दिन और प्रेसिडेंट आई डी ए भिलाई दुर्ग डॉक्टर फातिमा खान, सेक्रेटरी आई डी ए डॉ शाहीन हमदानी, वाइस प्रेसिडेंट आई डी ए डॉ सविता खाबड़वाल, प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ गौरव अग्रवाल उपस्थित थे.

इस पहल का उद्देश्य युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी करना भी है.