Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शासकीय कर्मचारी पर गंभीर आरोप: आदिवासी महिला को ऑफिस में 3 घंटे तक बैठाए रखा, शौचालय जाने की भी नहीं दी अनुमति

  कवर्धा । जिले के बोडला एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ क्लर्क सतीश उपाध्याय पर आदिवासी महिला से बदसलूकी का गंभीर आरोप लगा है। लखनपुरखुर्द की रह...

Also Read

 कवर्धा। जिले के बोडला एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ क्लर्क सतीश उपाध्याय पर आदिवासी महिला से बदसलूकी का गंभीर आरोप लगा है। लखनपुरखुर्द की रहने वाली महिला ने पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को आवेदन देकर पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



पीड़िता ने आरोप लगाया कि उन्हें और उनके पति को थाने में 3 घंटे तक बैठाकर अपमानित किया गया। यहां तक कि पानी पीने और शौचालय जाने तक की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान क्लर्क ने लगातार अभद्र व्यवहार किया।


पीड़िता ने आरोप लगाया कि पूरे मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से नहीं की जा रही है। आरोपी को बचाने के लिए झूठे गवाह खड़े किए जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच तक नहीं की गई। उन्होंने मांग की है कि मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराई जाए। इसके अलावा आरोपी क्लर्क को एसडीओपी कार्यालय से तत्काल हटाने की मांग की है, ताकि वह जांच को प्रभावित न कर सके।


वहीं इस घटना से आक्रोशित समाज के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह जांच का विषय है। जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।