Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में “प्रश्नोत्तरी और भाषण में गूँजा अतुल्य छत्तीसगढ़”

  भिलाई।  असल बात news.   छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, ...

Also Read

 


भिलाई। 

असल बात news.  

छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, आमदीनगर हुडको, भिलाई में प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का विषय “छत्तीसगढ़ शासन की नीतियां एवं योजनाएं” रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी जानकारी और समझ का परिचय दिया। भाषण प्रतियोगिता के लिए “अतुल्य छत्तीसगढ़”, “छत्तीसगढ़ में पर्यटन : अवसर और चुनौतियां” तथा “छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधन” जैसे विषय दिए गए, जिन पर प्रतिभागियों ने प्रभावशाली वक्तृत्व कौशल का प्रदर्शन किया।

 कार्यक्रम प्रभारी डॉ मीना मिश्रा विभागाध्यक्ष गणित ने कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए कहा

“छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा हमारी सबसे बड़ी धरोहर है। हमें अपनी पहचान को बनाए रखते हुए आधुनिकता की राह पर बढ़ना है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और जागरूकता लाने के साथ-साथ राज्य के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना का विकास करते हैं।”

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा अपने उद्बोधन में कहा कि –

“छत्तीसगढ़ आज 25 वर्ष की उपलब्धियों के साथ एक मजबूत और प्रगतिशील राज्य के रूप में खड़ा है। यहां के युवा अगर शासन की नीतियों और योजनाओं को समझेंगे, तो न केवल अपने भविष्य को बल्कि राज्य के विकास को भी नई दिशा दे सकेंगे।”

शंकराचार्य एजुकेशन कैंपस के निदेशक डॉ. दीपक शर्मा व मोनिषा शर्मा  ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा –

“छत्तीसगढ़ प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों से समृद्ध है। पर्यटन और शिक्षा क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। युवा पीढ़ी अगर इन अवसरों को समझे और नई तकनीक से जोड़े, तो राज्य को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई जा सकती है।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की। निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ शर्मिला  शामल  विभागाध्यक्ष वाणिज्य कामिनी वर्मा सहायक प्राध्यापक गणित,मधु पटवा सहायक प्राध्यापक गणित विजय मिश्रा सहायक प्राध्यापक वाणिज्य  अमरजीत सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ने विशेष योगदान दिया

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।