Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न

  दुर्ग-भिलाई. असल बात news.   महिला समिति, वनवासी विकास समिति के तत्वावधान में 20 सितम्बर 2025 को शासकीय आदिम जाति, जनजाति एवं ओबीसी कन्या ...

Also Read

 




दुर्ग-भिलाई.

असल बात news.  

महिला समिति, वनवासी विकास समिति के तत्वावधान में 20 सितम्बर 2025 को शासकीय आदिम जाति, जनजाति एवं ओबीसी कन्या छात्रावास, दुर्ग (छग)में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ।

जिला आयुष विभाग की चिकित्सक टीम द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।डॉ.तृप्ति द्विवेदी ने “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” विषय पर मार्गदर्शन दिया, डॉ. कल्पना ठाकुर जी ने योगाभ्यास कराया तथा डॉ. एकता जी सहित चिकित्सकों ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

शिविर में कुल 162 छात्राओं की जांच एवं औषधि वितरण हुआ, जबकि लगभग 250 छात्राएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का संचालन अनीता सिंह जी तथा आभार प्रदर्शन मंजरी देशपांडे जी ने किया।कार्यक्रम में नीलिमा चावरे, नीलिमा सगदेव, अर्चना चावरे जी, मंजरी देशपांडे ,अनिता सिंह, मोहिनी टोले, सुरेखा डोंनगावकर,वासंती नरडे, अमृता देशपांडे , सारिका चावरे  उपस्थित रहीं।

अंत में पौधारोपण कर कार्यक्रम का समापन हुआ ।