Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


झपटमारी की घटना का खुलासा – तीनों आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया सोना और बाइक बरामद

कबीरधाम,असल बात पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल एवं श्री पंकज ...

Also Read

कबीरधाम,असल बात


पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी बोड़ला श्री अखिलेश कौशिक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक संग्राम सिंह एवं उनकी टीम द्वारा ग्राम दुल्लापुर थाना तरेगांव जंगल क्षेत्र में महिला से गले से सोने की पत्तियाँ झपटने की गंभीर घटना का खुलासा करते हुए अब तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम ने लूटी गई दो सोने की पत्तियाँ तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल भी बरामद कर ली है।


दिनांक 22 मई 2025 को दोपहर लगभग 1:30 बजे ग्राम दुल्लापुर निवासी महिला जब अपनी दुकान में कार्य कर रही थी, उसी समय तीन युवक लाल रंग की मोटरसायकल से आए और सामान खरीदने के बहाने कुछ देर रुकने के बाद उनमें से एक युवक ने महिला के गले से सोने की लॉकेट की पांच पत्तियों को झपट लिया और तीनों मोटरसायकल से भाग गए। रिपोर्ट पर थाना तरेगांव जंगल में अपराध क्रमांक 09/2025  बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।


पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई में पहले आरोपी संदीप डाहिरे पिता मोतीलाल डाहिरे उम्र 21 वर्ष निवासी नवागांव हटहा को 23 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया था, जिससे पूछताछ में घटना में प्रयुक्त लाल रंग की टीवीएस अपाचे मोटरसायकल (क्रमांक CG 09 JS 8380) बरामद की गई।


अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश जारी थी। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर 26 मई को जब संदेही भारत बंजारे को पकड़ने पुलिस पहूंची तो वह धान के खेत के पानी में जाकर छिप गए, जिसे टीम ने चारों ओर से घेरकर पकड़ा।


भारत बंजारे के सहयोगी दूसरे आरोपी (जो नाबालिग है) की लोकेशन कोरबा में मिलने पर टीम तत्काल रवाना होकर उसे भी 26 मई को गिरफ्तार कर थाना तारेगांव लायी। पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने झपटे गए दो नग सोने की पत्तियाँ (कीमत लगभग 6,000 रुपये) अपने पास होना बताया, जिसे उसने पेश किया। सभी जब्ती कार्रवाई स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में की गई।

जिन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।


कबीरधाम पुलिस की यह कार्यवाही अपराधियों को स्पष्ट संदेश देती है कि कानून व्यवस्था के विरुद्ध किसी भी प्रकार की हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। त्वरित कार्रवाई, समर्पण और टीम भावना से पुलिस ने यह साबित किया है कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है।

असल बात,न्यूज