बालोद. कांग्रेस की ओर से बालोद जिले में आयोजित संविधान बचाओ यात्रा में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान उन्ह...
बालोद. कांग्रेस की ओर से बालोद जिले में आयोजित संविधान बचाओ यात्रा में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग को भाजपा का बंधुआ मजदूर बताया.भूपेश बघेल ने कहा कि संविधान ने हमें अधिकार संपन्न बनाया और लोकतंत्र की नींव रखी, लेकिन आज उसे बचाने की जरूरत है. न्याय पालिका भी आज दबाव में है और उसके फैसलों पर भाजपा नेता टिप्पणी करते हैं, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. यह लोकतंत्र के लिए खतरे का संकेत है.बघेल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. शिकायतों के बाद भी EVM में गड़बड़ी की जांच नहीं होती.