Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Breaking,बिलासपुर में बड़ी ट्रेन दुर्घटना, 6 लोगों के मौत की खबर, रेलवे प्रशासन बचाव कार्य में, कई ट्रेन रद्द

बिलासपुर  . असल बात news.  बिलासपुर के समीप बड़ी ट्रेन दुर्घटना हो गई है जिसमें 6 लोगों की मौत हो  जाने की खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के ...

Also Read







बिलासपुर  .

असल बात news. 

बिलासपुर के समीप बड़ी ट्रेन दुर्घटना हो गई है जिसमें 6 लोगों की मौत हो  जाने की खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा से आ रही लोकल ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई है. लोकल ट्रेन धीमी गति की ट्रेन होती है लेकिन,मालगाड़ी से टकराने के बाद इसके कुछ डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए. दुर्घटना में 12 लोगों के घायल हो जाने की भी खबर है. रेलवे प्रशासन के द्वारा दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए अनुग्रह राशि के रूप में मृतकों (casualties) के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है।

 आपातकालीन संपर्क के लिए नंबर जारी किए गए हैं.


चित्रों में आप देख सकते हैं कि टक्कर के बाद लोकल ट्रेन का एक डिब्बा मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया. उसी डिब्बे में सवार लोगों को अधिक नुकसान पहुंचा है और मौते हुई हैं. दुर्घटना के बाद लगभग 20 फीट ऊपर मालगाड़ी पर चढ़ गए इस डिब्बे में सवार यात्री फंस गए.इन फंसे हुए यात्रियों को बचाव टीम के सदस्यों ने सीढ़ी लगाकर नीचे उतारा.यहां से घायलों को नीचे उतारने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस समय दहशत इतना अधिक था कि इस डिब्बे से उतरने में यात्रियों में अफरा तफरी मची रही.

बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना छत्तीसगढ़ के जयराम नगर रेलवे स्टेशन के समीप हुई है.लोकल ट्रेन और मालगाड़ी से पीछे से आकर टकरा गई है.यह बहुत भीषण हादसा था. चित्र में आप देख सकते हैं की टक्कर के बाद लोकल गाड़ी के डिब्बो के कैसे परखच्चे उड़ गए. यह टक्कर बहुत भीषण थी और ट्रेन में सवार यात्रियों में भगदड़ के जैसी स्थिति निर्मित हो गई और कई यात्रियों ने ट्रेन से तत्काल कूद कर अपनी जान बचाई हैप्रत्यक्षदर्शियों  ने बताया है कि जोरदार टक्कर के बाद वहां आसपास चारों तरफ भगदड़  जैसी स्थिति दिख रही थी.
यह बताया जा रहा है कि सामने इंजन के डिब्बे में सवार,सवारियों को अधिक चोटे आई हैं और इसी डिब्बे पर सवार कुछ यात्रियों की मौत हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद अब तक 6 शव बरामद कर लिए गए हैं. घायल यात्रियों को बिलासपुर के सिविल और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराई जाने की जानकारी मिली है.रेस्क्यू टीम,आर पी एफ और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. बचाव कार्य जारी है लेकिन इस मार्ग पर अभी रेल यातायात बाधित चल रहा है.

रेल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि आज बिलासपुर स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी एवं मेमू लोकल के टकराव की एक अप्रत्याशित घटना हुई है ।

दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए निम्न अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है ।  मृतकों (casualties) के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी ।

रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं । वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है । रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है ।

इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety – CRS) स्तर पर कराई जाएगी, ताकि कारणों की समुचित जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें ।

यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं :—

आपातकालीन संपर्क:
बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330
उसलापुर - 7777857338

यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । रेल प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए है और समुचित राहत, बचाव एवं सहायता सुनिश्चित कर रहा है ।






Unfortunate Train Collision Near Bilaspur – Immediate Relief and Rescue Measures Initiated

An unfortunate incident involving a collision between a goods train and a MEMU local train occurred near Bilaspur railway station today. The Railway Administration has taken swift action to initiate relief and rescue operations on a war footing. Senior officials have reached the site and are closely monitoring the situation. The injured have been shifted to nearby hospitals for immediate medical assistance.

The following ex-gratia compensation has been announced for the affected persons:

₹10 lakh to the next of kin of the deceased (casualties)

₹5 lakh to those grievously injured

₹1 lakh to those with minor injuries

The Railway Administration is extending all possible assistance to the affected passengers and their families. Continuous coordination is being maintained with district authorities and medical teams to ensure prompt relief measures.

A detailed inquiry into the incident will be conducted at the level of the Commissioner of Railway Safety (CRS) to ascertain the exact cause and recommend necessary corrective actions.

For the convenience of passengers and their families, the following helpline numbers have been made operational:

*Emergency Contact Numbers*:

Bilaspur – 7777857335, 7869953330

Champa – 8085956528

Raigarh – 9752485600

Pendra Road – 8294730162

Korba – 7869953330

Uslapur – 7777857338

Passengers and their relatives may contact these numbers for necessary information and assistance. The Railway Administration continues to monitor the situation closely and is ensuring all possible relief and support to the affected.


Divn_ BSP -  Quadraple Line – Electrified _Automatic Section
 ========
Train No: 68733 (GAD – BSP) Memu Local got dashed with N/MDIT on Up/line between GTW – BSP at Km 714/11-13 at about 16:00 Hrs 

 ARME/BSP dep from BSP at 16:30 hrs
Loco Pilot of 68733 (GAD –BSP) 
LP: Vidya Sagar/BSP, 
ALP: Rashmi Raj
TM: A,K, Diskshit


Divn_ BSP -  Quadraple Line – Electrified _Automatic Section
 ========
Train No: 68733 (GAD – BSP) Memu Local got dashed with N/MDIT on Up/line between GTW – BSP at Km 714/11-13 at about 16:00 Hrs 

 
DN Trains CONTROLLED
1) 68746 (R-GAD) passing BYT 16.12
2) 12101 (LTT-SHM) at DPH 16.10
3) 12809 (CSMT-HWH) at BYT 17.36
4) 12070 (G-RIG) MUP d. 17.43
5) 20826 (NGP-BSP) SZB d.17.45
6) 18029 (LTT-SHM) BKAL d.17.38
7) 12129 (PUNE-HWH) at MNU d. 17.46


प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर रेल दुर्घटना पर व्यक्त किया गया शोक 

मुख्यमंत्री श्री साय ने बिलासपुर रेल दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि बिलासपुर के पास ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दु:खद है। 

बिलासपुर जिला कलेक्टर से जानकारी लेकर प्रभावितों को  हरसंभव सहायता और राहत कार्य संबंधित निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है। 

रेलवे और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है। राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रख रही है।

राज्य के उपमुख्यमंत्री और लोरमी के विधायक अरुण साव ने बिलासपुर रेल हादसे में डिप्टी सीएम अरुण साव जी ने वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बात कर बचाव कार्य में तेजी लाने निर्देशित किया है।

उप मुख्यमंत्री श्री साव  बचाव दल के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं।