Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ किसी के बाप का नहीं हम सबकी साझा विरासत है,यहां की मिट्टी में, यहां के विकास में हम सब का खून पसीना शामिल है

रायपुर,असल बात छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल ने यह कहते हुए कहा कि, राज्योत्सव के ठीक पहले जब नरेंद्र...

Also Read

रायपुर,असल बात




छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल ने यह कहते हुए कहा कि, राज्योत्सव के ठीक पहले जब नरेंद्र मोदी जी का आगमन सुनिश्चित हो रहा है, पहले रामगुलाम ठाकुर ने और अब अमित बघेल ने एक सोची समझी रणनीति के तहत सभी समाज को निशाने पर लेकर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का प्रयत्न किया गया है,

 ऐसे घृणित और कुत्सित गंदी मानसिकता के व्यक्ति को तत्काल जेल भेजना चाहिए और ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि जीवन में दोबारा कभी किसी भी आराध्य के खिलाफ, किसी अन्य समाज के खिलाफ यह अनर्गल बातें ना कर सके।

अत्यंत निंदनीय! समाज विरोधी तत्वों पर हो कड़ी कार्रवाई

समस्त अग्रवाल समाज और अन्य पूज्य समाजों के लोग, अमित बघेल द्वारा हमारे आराध्य देव महाराजा श्री अग्रसेन जी के , साथ साथ हिंदुत्व की अलख जगाने वाले पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पूज्य सिंधी समाज के आराध्य पूज्य झूलेलाल जी के खिलाफ भी की गई अत्यंत अश्लील, अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी का कड़े शब्दों में विरोध करते हैं और इसकी घोर निंदा करते हैं।


यह टिप्पणी केवल एक व्यक्ति या समाज का अपमान नहीं है, बल्कि यह करोड़ों लोगों की आस्था और श्रद्धा पर किया गया सीधा आघात है। 

ऐसी भाषा, कोई गंदी सोच रखने वाला व्यक्ति कह सकता है, ये बातें समाज में वैमनस्य और घृणा फैलाने का काम करती है। छत्तीसगढ़ की शांत फिजा में आग लगाने का घृणित प्रयास है।


हम, माननीय राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री महोदय, प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों से निम्नलिखित माँगे करते हैं:


* तत्काल और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग : प्रशासन इस मामले में तत्काल संज्ञान ले और अमित बघेल के ख़िलाफ़ भारतीय दण्ड संहिता (IPC) की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करे। उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही कर उसे जेल भेजें.

* समाज की और जनमानस की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम करने के लिए, हमारी धार्मिक आस्थाओं को आहत करने वाले ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्यवाही करें.

* यह लगातार पिछले कुछ वर्षों से जहर घोल रहे हैं, लगातार समाज पर हो रहे आघात से पूरा समाज उद्वेलित है।


* अग्रवाल समाज, सिंधी समाज और अन्य सभी समाजों से हमारा आह्वान है कि ऐसे समाज विरोधी व्यक्ति, संस्थाओं का पूर्ण रूप से सामाजिक बहिष्कार किया जाए।


* समाज के समस्त राजनीतिक हस्ताक्षरों से भी अनुरोध है कि  वे तत्काल इस विषय पर पहल करते हुए शासन प्रशासन पर अपना दबाव बनाएं, मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति तक यह संदेश भेजें कि, इन घटनाओं पर, डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी अंकुश नहीं लग पा रहा है, अग्रवाल समाज पूरे राष्ट्र का उद्वेलित हो सकता है, कृपया तत्काल हस्तक्षेप कर, कड़ी कार्यवाही करें


*छत्तीसगढ़ और पूरे राष्ट्र के अग्रवाल समाज के प्रबुद्धजनों से निवेदन*

* जब हमारी आस्था और सम्मान की बात आती है तब, हम सड़क पर उतरने से भी नहीं हिचकेंगे।

* ध्यान रखें! यह हमारे गौरव, आस्था और आत्म-सम्मान का प्रश्न है। हमें एकजुट होकर इस अपमानजनक कृत्य का पुरजोर विरोध करना होगा।

* न्याय मिलने तक हमारा संघर्ष जारी रहे, यह सुनिश्चित करें. 

* निश्चित तिथि और स्थान पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शनों और विशाल रैलियों का आयोजन करें।

* स्थानीय प्रशासन और पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग करें।


डॉ अशोक अग्रवाल 

प्रांतीय अध्यक्ष 


संजय अग्रवाल 

प्रांतीय महामंत्री


*छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन*