Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अहिल्या बाई होल्कर की त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में वार्ड क्रमांक 3 मठपारा में चलाया सफाई अभियान -मठपारा क्षेत्र जल स्त्रोता तालाब, कुआ, नलकूप, हैण्डपंप, के आसपास व्यापक साफ-सफाई के साथ जीर्णोधार हेतु जनभागीदारी के साथ किया गया श्रमदान

दुर्ग,असल बात दुर्ग/नगर पालिक निगम। अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में,नगर निगम ने शहर के तालाबों, नल और बोरों की सफाई का अभिय...

Also Read

दुर्ग,असल बात




दुर्ग/नगर पालिक निगम। अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में,नगर निगम ने शहर के तालाबों, नल और बोरों की सफाई का अभियान शुरू किया।अहिल्या बाई होल्कर की 300 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर शहर के वार्ड 03 मठपारा में किया जाना है। इसी कड़ी में सोमवार सुबह क्षेत्र में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया। 2 घंटे तक चले इस  जल स्त्रोता तालाब, कुआ, नलकूप, हैण्डपंप, के आसपास व्यापक साफ-सफाई के साथ जीर्णोधार हेतु जनभागीदारी के साथ सामुहिक श्रमदान का आयोजन स्वच्छता अभियान में क्षेत्र सफाई किया गया।


यह अभियान न केवल स्वच्छता सुनिश्चित करता है बल्कि सामुदायिक भागीदारी और जागरूकता को भी बढ़ावा देता है।


शहर के महापौर श्रीमती अलका बाघमार एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर के आदर्शों को जीवित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।यह अभियान अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। जो उनके योगदान और आदर्शों को याद रखने के लिए एक विशेष पहल है।सारथी पारा सहित क्षेत्र के लसगो को जरूरत पूरी हो जाने पर नल बंद करने की बात कही।उन्होंने कहा कि सभी अपने घर के नालों में टोटी अवश्य लगवाए पानी बेवजह बहने न दे।इस दौरान वित्त विभाग प्रभारी व पार्षद पार्षद नरेंद्र बंजारे,स्वास्थ्य प्रभारी नीलेश अग्रवाल,शशि साहू, नोडल स्वास्थ्य अधिकारी मोहेंद्र साहू,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,शोएब अहमद,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी पंकज चंद्रवंशी,गौतम साहू,कुणाल,रामलाल भट्ट सहित  अन्य मौजूद रहें।


आज वार्ड क्रमांक 3 मठपारा क्षेत्र सारथी पारा गली न 2 सहित गली मोहल्ले और नाला,नालियों व तालाबो में सफाई अभियान किया गया।सफाई करके लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया,इस सफाई अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखना है, बल्कि सामुदायिक सहभागिता और जागरूकता को भी बढ़ावा देना है।

असल बात,न्यूज