Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सेवा सहकारी समिति ग्राम सोमनी में कृषकों के बचत खाता से करोड़ों की हेरा फेरी के प्रकरण में सहायक प्रबंधक एवं अतिरिक्त कर्मचारी गिरफ्तार

  * *आरोपियों पर एक करोड़ से अधिक की राशि की हेरा फेरी का आरोप,10311263/- रुपए की  हेरा फेरी * *प्रबंधक,  सहायक प्रबंधक एवं अतिरिक्त कर्मचारि...

Also Read

 


* *आरोपियों पर एक करोड़ से अधिक की राशि की हेरा फेरी का आरोप,10311263/- रुपए की  हेरा फेरी

* *प्रबंधक,  सहायक प्रबंधक एवं अतिरिक्त कर्मचारियों के विरुद्ध थाना पुरानी भिलाई में पंजीबद्ध  था अपराध

* *आरोपियों द्वारा कृषकों के खाते में रकम जमा न कर स्वयं द्वारा किया गया था उपयोग

* *कृषकों के पासबुक में एंट्री किया जाता था किंतु लेजर में एंट्री नहीं करते थे

* *आरोपियों द्वारा कुछ कृषकों के फिक्स डिपाजिट को भी तोड़कर रकम का स्वयं उपयोग किया गया था

  भिलाई,दुर्ग .

 असल बात न्यूज़.               

सेवा सहकारी समिति ग्राम सोमनी के कई कृषकों के खातों में गड़बड़ी करने के एक पुराने मामले में समिति के सहायक प्रबंधक एवं अतिरिक्त कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में एक करोड रुपए से अधिक की गड़बड़ी किए जाने  का आरोप है. बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा कृषकों के खाते में रकम जमा न कर स्वयं उपयोग किया जाता रहा.कृषकों के पासबुक में एंट्री की जाती थी किंतु लेजर में एंट्री नहीं करते थे. यह भी बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा कुछ कृषकों के फिक्स डिपाजिट को भी तोड़कर रकम का स्वयं उपयोग कर लिया गया. 

खाता में हेराफेरी कर प्रबंधक नीति दीवान, सहायक प्रबंधक गजानंद शिर्के, अतिरिक्त कर्मचारी गोपाल वर्मा के द्वारा राशि 103,11,263/-रूपये (अक्षरी एक करोड तीन लाख ग्यारह हजार दो सौ तिरसठ रूपये) का गबन किए जाने के संबंध में प्रार्थी सुरेन्द्र सिंह भुवाल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पुरानी भिलाई के शाखा प्रबंधक के लिखित आवेदन पर थाना पुरानी भिलाई मेंअपराध क्रमांक 570/24, धारा 420,406,408,409,34* *भारतीय दण्ड संहिता* पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 स्थानीय पुलिस के अनुसार प्रकरण की विवेचना में पाया गया कि आरोपियों द्वारा कृषकों के रकम उनके खाता में जमा न कर स्वयं द्वारा उपयोग किया जाता था इस हेतु कृषकों द्वारा लाई गई पासबुक में रकम की एंट्री करके वापस कर देते थे किंतु बैंक के लेजर में इसकी एंट्री नहीं करते थे, और न ही खाते में रकम जमा किया जाता था । इसी प्रकार कुछ कृषकों के फिक्स डिपॉजिट तोड़कर आरोपियों द्वारा रकम अपने पास रखा गया । कृषकों के खाता में हेराफेरी कर राशि गबन करने में संलिप्त आरोपी गजानन शिर्के एवं गोपाल वर्मा को  हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध कारित करना स्वीकार किया है। आरोपियों को *गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

उक्त कार्रवाई में न निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, थाना प्रभारी थाना पुरानी भिलाई, उप निरीक्षक सुभाष लाल,सहायक उप निरीक्षक हिरामन रामटेके, आरक्षक राजकुमार सिंह, आरक्षक बंटी सिंह, आरक्षक अरविंद मेढे, आरक्षक विशाल सिंह, आरक्षक ईश्वर सिंह का  योगदान रहा।