भिलाई,असल बात भिलाई नगर,श्रमिक दिवस से लगातार विधायक रिकेश सेन वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में स्कूटी से पहुंच न सिर्फ लोगों से म...
भिलाई,असल बात
भिलाई नगर,श्रमिक दिवस से लगातार विधायक रिकेश सेन वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में स्कूटी से पहुंच न सिर्फ लोगों से मेल-मिलाप कर उनसे समस्याएं पूछ रहे बल्कि तुरंत समाधान का प्रयास भी कर रहे हैं।
जर्जर पानी टंकी के पुनर्निर्माण का बनेगा प्रस्ताव
आज सुबह लगभग 7 बजे अचानक स्कूटी से दीनदयाल उपाध्याय कालोनी पहुंचे विधायक रिकेश सेन को हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित इस कालोनी के लोगों ने भ्रमण करवाते हुए समस्याएं बताईं। इस दौरान कालोनी की जर्जर पानी टंकी का तत्काल निरीक्षण कर उसे दुरूस्त करने और यदि डिस्मेंटल करने लायक हो तो गिरवा कर पुनर्निर्माण का जल्द प्रस्ताव देने श्री सेन ने निगम के जोन अधिकारी को निर्देश दिए।
बड़े पेड़ों की शीघ्र करें छंटाई, मैदान में डोम शेड और मंच
कालोनीवासियों ने बताया कि आस-पास के पेड़ों की वर्षों से छंटाई न होने के कारण आए दिन आंधी-तूफान में विद्युत लाईन प्रभावित होती है। श्री सेन ने एक सप्ताह के भीतर सभी पेड़ों की छंटाई करने के निर्देश दिए। कालोनी के मैदान में विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के लिए उन्होंने मंच और डोम शेड की घोषणा की।
एपीक्योर बार एंड रेस्टारेंट के अवैध कब्जे की शिकायत
दीनदयाल कालोनी की रोड से लगे एपीक्योर द फेमिली लाउंज द्वारा खाली जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत कालोनीवासियों ने की। विधायक ने मौके पर पहुंच अधिकारी को फोन पर निर्देशित किया कि एपीक्योर को आबंटित जमीन की जांच कर खाली जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त करवाएं। कालोनीवासियों ने बताया कि यहां आने वाले लोग उनकी कालोनी के आस पास गाड़ियां पार्क कर देते हैं और आए दिन इस लाउंज में पार्टी होने से काफी शोरगुल बाहर तक होता है।
वार्ड की नियमित सफाई का औचक निरीक्षण, नालियों का मलबा तुरंत उठाने निर्देश
जुनवानी वार्ड की नियमित सफाई व्यवस्था का जायजा भी विधायक ने लिया। इस दौरान क्षेत्र में मच्छर की अधिकता पर रोज शाम को फागिंग मशीन घुमवाने के निर्देश दिए। नालियों से निकला मलबा तत्काल उठाने कहा। शिकायत थी कि मलबा रोज 2 से 4 घंटे तक सड़क किनारे पड़ा रहता है।
लोटस और दीनदयाल कालोनियों के रंगरोगन और सफाई की करी अपील
विधायक रिकेश सेन ने वार्ड निरीक्षण के दौरान दीनदयाल उपाध्याय कालोनी, लोटस कालोनी सहित आस पास की सभी निजी कालोनीवासियों से चर्चा कर बारिश के पहले बिल्डिंग की मजबूती चेक कराने तथा इनके रंगरोगन की अपील करते हुए कहा कि अपनी कालोनी की सफाई और सुरक्षा के प्रति आप सभी हमेशा सजग रहें, साथ ही बगैर पुलिस वेरीफिकेशन किसी बाहर से आए लोगों को किराये पर मकान न देवें।
उन्होंने कहा कि कालोनी और कालोनीवासियों की सुरक्षा के लिए आप लोग हमेशा सजग रहें। कहीं भी अनैतिक, अवैध कारोबार या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी लगे तो तत्काल जनप्रतिनिधियों और पुलिस अधिकारियों को जानकारी देवें।
*पाईप लाईन, सम्पत्ति कर शिविर और बारिश पूर्व नहर नाली सफाई*
विधायक रिकेश सेन ने डीडी कालोनी वासियों को बताया कि पूर्व में पेयजल समस्या दूर करने की मांग पर उन्होंने पहल की है जिसके तहत एक सप्ताह के भीतर कालोनी में पाईप लाईन बिछा कर घर घर कनेक्शन देने का कार्य शुरू हो जाएगा। अन्य विकास कार्यों के लिए निगम में लंबे समय से सम्पत्ति कर न जमा किए जाने की जानकारी पर उन्होंने कालोनीवासियों से सम्पत्ति कर अवश्य समय पर जमा करने का निवेदन किया। कर जमा करने के लिए कालोनी में शिविर लगाने की मांग पर उन्होंने निगम अधिकारी को जल्द शिविर लगाने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि बारिश पूर्व सभी नालियों से पानी निकासी व्यवस्थित करें और कालोनी के बाहर छोटी नहर की भी सफाई दुरूस्त कर लें ताकि अनावश्यक कालोनियों में जलभराव की समस्या न हो।
असल बात,न्यूज