कोंडागांव . असल बात न्यूज़. यहां भी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में सुबह से भारी मतदान हो रहा है. जिले के जनपद पंचायत फरसग...
कोंडागांव .
असल बात न्यूज़.
यहां भी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में सुबह से भारी मतदान हो रहा है. जिले के जनपद पंचायत फरसगांव और जनपद पंचायत माकड़ी में मतदान जारी है।
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत फरसगांव में 158 मतदान केंद्र हैं और मतदाताओं की संख्या 68287 है। 20 फरवरी को होने वाले मतदान में 68 सरपंच, 372 पंच, 20 जनपद सदस्य और 02 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होना हैं। फरसगांव के कुल 73 सरपंच में से 05 निर्विरोध और कुल 878 पंच में से 506 निर्विरोध चुने गए हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत माकड़ी में 154 मतदान केंद्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 76160 है। इस दौरान 67 सरपंच, 415 पंच, 18 जनपद सदस्य और 02 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होना हैं। माकड़ी के कुल 889 पंच में से 474 पंच निर्विरोध चुने गए हैं।
सुबह 9:00 बजे तक मतदान की स्थिति
माकडी
पुरुष – 6729
महिला – 6338
कुल – 13067
प्रतिशत – 17.16
*फरसगांव
पुरुष – 6898
महिला – 6188
कुल – 13086
प्रतिशत – 18.73