Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पाटन में पंचायत के चुनाव में सुबह 9:00 बजे तक 15% तक मतदान

  दुर्ग . असल बात न्यूज़     दुर्ग जिले में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पंच,सरपंच,जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव क...

Also Read

 








दुर्ग .

असल बात न्यूज़   

 दुर्ग जिले में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पंच,सरपंच,जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए पाटन विकासखंड में मतदान हो रहा है.पंचायत चुनाव में आज सुबह से यहां भारी मतदान हो रहा है.

 प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां कुल 108 ग्राम पंचायतो में चुनाव हो रहा है.यह 294 मतदान केन्द्र पर मतदान हो रहा है.मतदान हर जगह एकदम शांतिपूर्ण होने की खबर है. इस क्षेत्र में कुल चार  जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद सदस्य और 108 सरपंच चुने जाएंगे.मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है। 

  पाटन विख के ग्रामीण क्षेत्र के 166149 मतदाता पंच, सरपंच के अलावा 4 जिला पंचायत सदस्य और 25 जनपद पंचायत सदस्य चुनने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं । पंचायत चुनाव में मतदाता को चार अलग-अलग मतपत्र में वोट देना है । पंच-सफेद, सरपंच-नीला, जनपद सदस्य-पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र है। मतदान समाप्ति पश्चात मतदान केन्द्र में ही मतों की गणना की जाएगी।

 मतगणना का कार्य पीठासीन अधिकारी द्वारा अपने केन्द्र के मतदान अधिकारियों के सहयोग से किया जा रहा है. मतगणना  पश्चात् मतदान दलों द्वारा निर्धारित सामग्री वितरण केन्द्र में ही मतदान सामग्री 20 फरवरी की शाम से देर रात्रि तक जमा की जाएगी। मतगणना का सारणीकरण 21 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय में होगा। सारणीकरण के बाद जनपद पंचायत कार्यालय से परिणाम घोषित किये जायेंगे।