0 जन्मदिन के एक दिन बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल जाने की खबर नई दिल्ली . असल बात न्यूज़. यहां विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट स...
0 जन्मदिन के एक दिन बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल जाने की खबर
नई दिल्ली .
असल बात न्यूज़.
यहां विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से आज जमानत मिलने की खबर आ रही है. देवेंद्र यादव भिलाई नगर के कांग्रेस के विधायक हैं और वह पिछले 8 अगस्त से बलौदाबाजार हिंसा मामले में सेंट्रल जेल रायपुर में लगातार बंद है. अभी यह कंफर्म नहीं हो सका है कि सुप्रीम कोर्ट से यह जमानत मिल जाने के बाद उनकी जेल से उनकी तुरंत रिहाई हो जाएगी कि अभी उन्हें कुछ दिन और जेल में रहना पड़ेगा.
यह उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले 19 फरवरी को विधायक देवेंद्र यादव का जन्मदिन था और इस दिन उनका जन्मदिन उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों के द्वारा अत्यंत धूमधाम से मनाया गया. देवेंद्र यादव की हाई कोर्ट से कई बार जमानत खारिज हो चुकी है इसके बाद उनके अधिवक्ताओं के द्वारा उनके जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
यह भी उल्लेखनीय है कि विभिन्न आरोप में अभी कांग्रेस के दो विधायक वर्तमान में जेल में हैं. इनमें देवेंद्र यादव के साथ पूर्व मंत्री कवासी लखमा भी जेल में है. कवासी लखमा शराब घोटाला मामले में जेल में है जबकि देवेंद्र यादव की बलौदा बाजार हिंसा मामले में गिरफ्तारी की गई है. विधायक देवेंद्र यादव की रिहाई होती है तो निश्चित रूप से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में भारी खुशी की लहर फैल जाएगी. अभी हमें इस जमानत के आदेश की प्रति नहीं मिल पाई है और ना ही उनके अधिवक्ताओं से इसके बारे में बातचीत हो पाई है.
एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि आगामी 24 फरवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू करने जा रहा है. विधायक देवेंद्र यादव की कारागार से रिहाई हो जाती है तो उन्हें बजट सत्र में विधानसभा में उपस्थित देखा जा सकेगा.
विधायक देवेंद्र यादव निश्चित रूप से अब प्रदेश की राजनीति में बड़ा चेहरा बन गए हैं, उनको जमानत मिल जाने के आदेश से कांग्रेस, संतोष तो कर सकती है और इस खबर से उनके कार्यकर्ताओं =समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा सकती है, लेकिन देवेंद्र यादव को जमानत तब मिली है जब प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए मतदान लगभग पूरा खत्म हो गया है.और इसमें कांग्रेस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.