Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


घरों को तोड़ने के विरोध में सड़क पर उतरे विधायक, प्रभावित परिवारों के साथ लगाए ‘जिला प्रशासन होश में आओ’ के नारे

बीजापुर। नए बस स्टैंड के पीछे हाल ही में जिला प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में आज बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने नगर के करीब सात वार्डों क...

Also Read

बीजापुर। नए बस स्टैंड के पीछे हाल ही में जिला प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में आज बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने नगर के करीब सात वार्डों का दौरा किया। तोड़े गए मकानों से प्रभावित परिवार के साथ तहसील कार्यालय का घेराव किया। विधायक और पीड़ित परिवार तहसील कार्यालय के सामने जमीन पर बैठकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने “तानाशाही नहीं चलेगी”, “जिला प्रशासन होश में आओ” के नारे लगाए गए।

विधायक मंडावी ने प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और प्रशासन की कार्रवाई को अमानवीय और जनविरोधी बताया। उन्होंने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए लोगों के आशियाने तोड़ना संवेदनहीनता का परिचायक है।



ये हैं चार सूत्रीय मांगें

प्रदर्शन के दौरान विधायक और ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष अपनी मांगें रखीं।

  1. तोड़े गए मकानों का उचित मुआवजा तत्काल दिया जाए।
  2. प्रभावित परिवारों को पानी, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
  3. बेघर हुए परिवारों को पुनः स्थायी रूप से बसाया जाए।
  4. भविष्य में बसे हुए लोगों के घरों को अतिक्रमण के नाम पर न तोड़ा जाए।


मांगें पूरी नहीं हुई तो तेज होगा आंदोलन

धरना-प्रदर्शन के चलते तहसील कार्यालय के आसपास भारी संख्या में ग्रामीण जुटे रहे। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अमला और पुलिस बल भी तैनात रहा। फिलहाल प्रशासन की ओर से मांगों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।