कबीरधाम,असल बात • वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र में कुल अपराधों में लगभग 31 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। • हत...
कबीरधाम,असल बात
• वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र में कुल अपराधों में लगभग 31 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।
• हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट, नकबजनी एवं चोरी जैसे गंभीर अपराधों में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई।
• सतत गश्त, त्वरित विवेचना, प्रभावी निगरानी एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के सकारात्मक परिणाम सामने आए।
• अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
• बेहतर कार्य करने वाले तीन प्रधान आरक्षकों को नगद ईनाम की घोषणा कर पुलिस बल का मनोबल बढ़ाया गया।
अपराध नियंत्रण एवं प्रकरणों के प्रभावी निराकरण में उत्कृष्ट, सराहनीय एवं अनुकरणीय भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं पेशेवर दक्षता के साथ कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों का सम्मान आवश्यक है, जिससे पुलिस बल का मनोबल सुदृढ़ होता है तथा वे और अधिक निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में कोतवाली थाना क्षेत्र में वर्ष 2025 के दौरान अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में कुल अपराधों में लगभग 31 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। वर्ष 2024 में कुल 784 अपराध पंजीबद्ध हुए थे, जबकि वर्ष 2025 में यह संख्या घटकर 542 रह गई। यह उपलब्धि सतत निगरानी, प्रभावी गश्त, त्वरित विवेचना तथा अपराधियों के विरुद्ध की गई सख्त कार्रवाई का प्रतिफल है।
आंकड़ों के अनुसार गंभीर अपराधों में प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया गया है। हत्या के मामलों में 50 प्रतिशत, हत्या के प्रयास में 80 प्रतिशत, डकैती में 100 प्रतिशत, लूट में 90 प्रतिशत, नकबजनी में 74 प्रतिशत तथा चोरी के मामलों में 53 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। इसी प्रकार शीलभंग, प्रताड़ना (498ए भादवि), एनडीपीएस एक्ट एवं आबकारी एक्ट से संबंधित अपराधों में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि अपराध नियंत्रण, त्वरित विवेचना, पीड़ितों को न्याय दिलाना तथा समाज में कानून के प्रति विश्वास बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधों में आई कमी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के समन्वित, सतत एवं योजनाबद्ध प्रयासों का परिणाम है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर एवं DSP श्री आशीष शुक्ला उपस्थित रहे।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य करने वाले तीन प्रधान आरक्षकों को भी नगद ईनाम देने की घोषणा भी की गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का सम्मान एवं प्रोत्साहन पुलिस बल के मनोबल को सुदृढ़ करता है तथा उन्हें और अधिक निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है।
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों एवं जवानों से अपेक्षा की कि वे अनुशासन, ईमानदारी एवं टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जिले की शांति एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएं।
असल बात,न्यूज


"
"
" alt="" />
" alt="" />


