Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह (आईपीएस) ने वनांचल ग्राम बांधा का किया दौरा,स्कूल के बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरण, ग्रामीणों से संवाद, सक्रिय पुलिसिंग से कबीरधाम जिला नक्सल मुक्त

 कवर्धा,असल बात पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह (आईपीएस) ने जिले के वनांचल क्षेत्र ग्राम बांधा का भ्रमण कर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था तथा ...

Also Read

 कवर्धा,असल बात






पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह (आईपीएस) ने जिले के वनांचल क्षेत्र ग्राम बांधा का भ्रमण कर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था तथा समुदाय के साथ पुलिस के बेहतर समन्वय को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया। सामुदायिक पुलिसिंग को सुदृढ़ करते हुए उन्होंने प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया और विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया। पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों से सीधे संवाद करते हुए सामान्य ज्ञान एवं सुरक्षा संबंधी सवाल पूछे, जिनका बच्चों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। उन्होंने बच्चों को न केवल पढ़ाई के महत्व के बारे में प्रेरित किया, बल्कि उन्हें नशीले पदार्थों, अपराध, इंटरनेट सुरक्षा और मोबाइल के सुरक्षित उपयोग के संबंध में जागरूक भी किया।


पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह ने ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों, किसानों, महिलाओं और युवाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था, सुरक्षा, सामाजिक सहभागिता एवं शांति व्यवस्था से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कीं। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच भरोसे का रिश्ता जितना मजबूत होगा, अपराध नियंत्रण और समाज में शांति उतनी ही प्रभावी होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कबीरधाम पुलिस की निरंतर सक्रियता, सतर्कता और प्रभावी अभियान के चलते आज जिले को नक्सल मुक्त घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पुलिस-प्रशासन, स्थानीय नागरिकों और सुरक्षा बलों की संयुक्त प्रतिबद्धता का परिणाम है। सक्रिय गश्त, जनसंपर्क, त्वरित कार्रवाई और तकनीकी आधारित पुलिसिंग ने जिले में शांति-व्यवस्था को नई मजबूती प्रदान की है।


पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस आपकी मित्र है, किसी भी समस्या या संदेह की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें। ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक एकजुटता और सतर्कता से अपराधों की रोकथाम में बड़ी मदद मिलती है। बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। नशा एवं आपराधिक गतिविधियों से दूर रहें और युवाओं को भी इससे दूर रखने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जिला पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा, सहायता तथा शांति बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर है। पुलिस अधीक्षक का यह निरीक्षण ग्राम स्तर पर पुलिस-जन सहयोग को बढ़ाने, युवाओं में विश्वास जागृत करने तथा नक्सलमुक्त के बाद वनांचल क्षेत्रों में विकास की गति को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

असल बात,न्यूज