असल बात न्यूज थाना सुपेला के ओल्ड नेहरू नगर में नकबजनी(चोरी) करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे आरोपी के कब्जे से चुराई गई 2लाख रूपये, वोटर आ...
असल बात न्यूज
थाना सुपेला के ओल्ड नेहरू नगर में नकबजनी(चोरी) करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे
आरोपी के कब्जे से चुराई गई 2लाख रूपये, वोटर आईडी कार्ड व कंपनी के कागजात जप्त
आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल
दुर्ग। प्रार्थी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम करीब 06ः30 बजे प्रार्थी अपने कारखाने से घर के लिये निकला तो निकलते समय प्रार्थी अपना हैण्ड बैग (ब्रीफकैश) रंग काला बैग के अंदर कंपनी का 2 लाख रू नगद, स्वंय वोटर आईडी एवं कंपनी का अन्य कागजात को लेकर प्रार्थी कंपनी से अपने घर के लिए निकला उस बीच में कही नहीं रूका, शाम करीब 07ः00 बजे अपने घर आया और घर के बाहर खड़े प्राइवेट गार्ड सन्नी साहू को अपने आफिस के ब्रीफकैश को उपर कमरे में अपनी पत्नी को देने कहा, गार्ड द्वारा ब्रीफकैश चोरी कर ले जाने पर प्रार्थी की सूचना पर थाना सुपेला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान संदेही सन्नी साहू को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर करना जुर्म स्वीकार आरोपी के कब्जे से ब्रीफकैश जिसके अंदर 2 लाख रूपये नगद तथा वोटर आईडी कार्ड व कंपनी के कागजात जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, सउनि राजेश तिवारी, प्र.आर. अभय शुक्ला, आरक्षक आशीष साहू की सराहनीय योगदान रहा।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


