असल बात न्यूज सशक्त एप के माध्यम से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद मोटर सायकल चोरी करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार कालीबाड़ी हाउसिंग बोर्ड भिलाई से क...
असल बात न्यूज
सशक्त एप के माध्यम से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
मोटर सायकल चोरी करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार
कालीबाड़ी हाउसिंग बोर्ड भिलाई से किया था चोरी
जामुल पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम की सक्रियता से पकड़ाया आरोपी
आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटर सायकल जप्त
दुर्ग। प्रार्थी द्वारा थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि में अपनी मोटर सायकल स्प्लेंडर कीमती 20,000 रूपये को कालीबाड़ी मंदिर में के बाहर खड़ी कर मंदिर में लाईट लगा रहा था, लाईट लगने के बाद वापस आने पर देखा कि उक्त मोटर सायकल को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया था।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जामुल में बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए सशक्त एप के माध्यम से सीसीटीवी कैमरा का फुटेज व मुखबिर से मिली सूचना हुलिया के आधार पर संदेही पलविंदर सिंग निवासी अटल आवास नालंदा स्कूल के पीछे कुरूद को पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए प्रार्थी की मोटर सायकल स्प्लेंडर कालीबाड़ी मंदिर से चोरी करना बताया एवं उक्त मोटर सायकल को पुलिस को जप्त कराया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, सउनि केसेन्द्र चैहान, तोषण चन्द्राकर, चंदन सिंह, रूपनारायण बाजपेयी, पी. संतोष, अतुल यादव एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


