असल बात,रायपुर आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल मंडल रायपुर रेल सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य विमल बाफना ने अपनी प्रमुख मांगों में बिलासपुर ...
असल बात,रायपुर
आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल मंडल रायपुर रेल सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य विमल बाफना ने अपनी प्रमुख मांगों में बिलासपुर से उदयपुर वाया नागपुर उज्जैन भोपाल कोटा के रास्ते नई ट्रेन का परिचालन किया जाए अमृत भारत ट्रेन या वंदे मातरम एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन किया जाए क्योंकि उदयपुर पर्यटक शिक्षा के क्षेत्र में कोटा नारायण संस्थान उदयपुर में काफी संख्या में सामाजिक पारिवारिक दर्शनीय स्थल को देखने के लिए जाते हैं सीधी ट्रेन होने से चार राज्यों में मध्य प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ कनेक्टिविटी होते हुए लोगों को उसका सीधा लाभ मिलेगा रायपुर रेल मंडल जो कि पूरे भारत में सबसे अधिक राजस्व देने वाला है इस ट्रेन की परिचालन से राजस्व में वृद्धि होगी उल्लेखनीय 15 वर्षों से यह मांग लगातार की जा रही है जिस पर आज प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा गया है बिलासपुर भगत की कोठी ट्रेन नंबर 20843 जो सप्ताह में 2 दिन चलती है उसे ट्रेन का फेरा बढ़ाकर जैसलमेर तक किया जाए जैसलमेर सीधी ट्रेन होने से छत्तीसगढ़ के जैन समाज अग्रवाल समाज माहेश्वरी समाज आदि अन्य समाज के निवासी है उन्हें पारिवारिक धार्मिक स्थल होने के नाते उन्हें फलोदी रामदेवरा पोकरण जैसलमेर सीधी ट्रेन उपलब्ध हो सकती है इसका प्रस्ताव भी रायपुर रेल मंडल द्वारा रेलवे मुख्यालय भेजा गया है बिलासपुर पुणे ट्रेन का फेर बढ़कर सतारा कोल्हापुर तक करने हेतु प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय भेजा गया है रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत कुम्हारी रेलवे स्टेशन को सभी एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव हेतु प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय भेजा अमृत भारत स्टेशन के रूप में भी नाम जोड़ने का निवेदन किया गया है कुम्हारी रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज 1/9/25 को कार्य स्वीकृति प्रदान की गई कुम्हारी रेलवे स्टेशन को रैंप फुट ओवर ब्रिज वेटिंग रूम जैसी सुविधाएं प्रदान करने की स्वीकृति रेल मंडल द्वारा की गई है रायपुर रेलवे स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म पर कुर्सियों की कमी को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में कुर्सी रखने की व्यवस्था रेल मंडल द्वारा की जा रही है रेलवे सुरक्षा बल जीआरपी थाना में संख्या बाल बढ़ाने की रेलवे मंडल द्वारा पत्र लिखा जा रहा है एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस देव बलौदा में चरोदा स्टेशन में स्टॉपेज है उसकी प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जा रही है रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक की कैंटीन में खाने की व्यवस्था नॉनवेज वेज अलग-अलग की जा रही है इसकी शिकायत करने पर वेंडर पर कार्रवाई का आश्वासन रेल मंडल द्वारा दिया गया विमल बाफना ने बताया कि हमारी सारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए रेल मुख्यालय को पत्र लिखा गया है जल्दी मांगे पूरी की जाएगी इस दौरान सदस्य दिलीप छुट्टानी अश्विनी गर्ग कुलेश वर्मा नितिन शेष सद्दाम सोलंकी विजय गोयल उपस्थित होकर अपने सुझाव विचार रखें इसके पश्चात रेल मंडल रायपुर श्री दयानंद जी और वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक श्री अवधेश जी के द्वारा विमल बाफना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
असल बात,न्यूज


"
"
" alt="" />
" alt="" />


