Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: मेगा रोजगार मेले में 521 पदों पर भर्ती, कंपनियां ऑन-द-स्पॉट करेंगी चयन

  कोंडागांव । राज्य स्तरीय गोधन उत्सव 2025 के अवसर पर जिले के युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर आने वाला है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्ग...

Also Read

 कोंडागांव। राज्य स्तरीय गोधन उत्सव 2025 के अवसर पर जिले के युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर आने वाला है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोंडागांव की ओर से 4 नवंबर (मंगलवार) को विकासनगर मैदान, कोंडागांव में मेगा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा कुल 521 पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों का चयन उसी दिन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।


रोजगार मेले में क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, कोंडागांव एवं सेल्फ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विसेज, भिलाई द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा। इसमें ट्रेनी केंद्र प्रबंधक, सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा पर्यवेक्षक, मजदूर, फील्ड ऑफिसर, प्रशिक्षण अधिकारी एवं मार्केटिंग मैनेजर जैसे पद शामिल हैं।

क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड द्वारा ट्रेनी केंद्र प्रबंधक के 40 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास एवं आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 से 12,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

इसी प्रकार सेल्फ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विसेज द्वारा 200 सुरक्षा गार्ड, 50 सुरक्षा पर्यवेक्षक, 20 मजदूर, 6 फील्ड ऑफिसर, 3 प्रशिक्षण अधिकारी और 2 मार्केटिंग मैनेजर भर्ती किए जाएंगे। इन पदों के लिए योग्यता 5वीं पास से लेकर स्नातक एवं एमबीए तक रखी गई है। वेतनमान पद के अनुसार 10,000 से 20,000 रुपये प्रतिमाह तय किया गया है।

इसके अलावा लेविवॉन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जूनियर टेक्नीशियन के 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है, जिसके लिए वेतन 19,134 रुपये प्रतिमाह निर्धारित है।

जिले के इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, बायोडाटा तथा पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होना होगा।