Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

पशु ट्रॉली में नेताओं के कटआउट का परिवहन, लापरवाही के बाद होश में आया निगम प्रशासन, आयुक्त ने अधिकारियों से 48 घंटे में मांगा जवाब

  कोरबा । छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर कोरबा के ओपन थिएटर में 2 से 4 नवंबर तक होने वाले राज्योत्सव कार्यक्रम से पहले ए...

Also Read

 कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर कोरबा के ओपन थिएटर में 2 से 4 नवंबर तक होने वाले राज्योत्सव कार्यक्रम से पहले एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और श्रम मंत्री समेत अन्य नेताओं के कटआउट पशु ट्रॉली में ढोया गया, इस लापरवाही से नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया है।


वहीं इस मामले में महापौर संजु देवी राजपूत के निर्देश पर निगम आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए तीन अधिकारियों से 48 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है। आयुक्त ने साफ चेतावनी दी है कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिला, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।



इन अधिकारियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

जानकारी के अनुसार, निगम के उप अभियंता अश्विनी दास को राज्योत्सव स्थल पर होर्डिंग लगाने का दायित्व सौंपा गया है। स्वच्छता निरीक्षक रविंद्र थवाईत पशुओं वाले काऊ कैचर वाहन के प्रभारी हैं और उप अभियंता अभय मिंज निगम के वाहन शाखा में वाहनों की मॉनिटरिंग करने के प्रभारी हैं। इन तीनों की जानकारी में पशु ट्रॉली में नेताओं के कटआउट एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाए गए। इनका यह कृत्य कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही वाला माना गया है और छग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत उल्लंघन मानते हुए इन्हें कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इन तीनों अधिकारियों को 48 घंटे का समय निगम आयुक्त ने दिया है। इस पूरे मामले में निगम के नेता प्रतिपक्ष ने भी निगम प्रशासन को घेरा है।