Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रायपुर के एक होटल में पहुंचे प्रेमी जोड़े… लेकिन बॉयफ्रेंड की एक गलती से सब कुछ बिगड़ गया, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

  रायपुर . स्टेशन इलाके के एक होटल में 19 वर्षीय एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा. उसने दो आधार कार्ड दिया और होटल वालों ने कमरा दे दिय...

Also Read

 रायपुर. स्टेशन इलाके के एक होटल में 19 वर्षीय एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा. उसने दो आधार कार्ड दिया और होटल वालों ने कमरा दे दिया. दूसरे दिन चेक आउट के समय किराए को लेकर होटल वालों से युवक का विवाद हुआ. बगैर भुगतान किए युवक और युवती चले गए तो होटल वालों ने युवती की आईडी निकाली और उसमें लिखे मोबाइल नंबर पर फोन करके किराए का भुगतान करने कहा. तब पता चला कि युवती की आईडी का अवैध रूप से इस्तेमाल किया गया है. उसने कोई रूम बुक नहीं कराया था.


युवती और उसके परिवार वालों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाई. पुलिस ने सप्रे स्कूल के पास दरगाह गली में रहने वाले संभव जैन पिता पीयूष जैन को गिरफ्तार करके धारा 318 के तहत जेल भेज दिया है. पता चला कि संभव जैन अभी पढ़ाई कर रहा है. वह अपनी किसी गर्ल फ्रेंड के साथ होटल में रूका था. अभी पुलिस पता नहीं लगा पाई है. गंज पुलिस के मुताबिक घटना स्टेशन रोड गुरुद्वारे के पीछे स्थित होटल रियान इन की है. 19 सितंबर को होटल में रूम बुक कराया गया था. संभव जैन ने अपनी जो आईडी दी है, उसमें उसकी उम्र 19 साल लिखी है. युवती की आईडी के मुताबिक उसकी उम्र 26 वर्ष है.



जांच में कई बातें आएंगी सामने

मामले को लेकर गंज थाना टीआई भावेश गौतम ने बताया कि तेलीबांधा निवासी युवती ने अपनी आईडी का अवैध रूप से उपयोग करके धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट लिखाई है. आईडी देने वाले संभव जैन को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया. उसने आधार कार्ड कहीं से ऑनलाइन डाउनलोड करने की जानकारी दी है. सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रहे हैं. कई बातें जांच में सामने आएंगी.