भिलाई . असल बात news. भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी), दुर्ग में एनएसएस सप्ताह मनाया गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयो...
भिलाई .
असल बात news.
भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी), दुर्ग में एनएसएस सप्ताह मनाया गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में सभी स्वयंसेवकों और शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने योगदान से कार्यक्रम को सफल बनाया। इस आयोजन का संचालन संस्थान के प्राचार्य श्री एस.के. जायसवाल के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी और श्री अभिजीत लाल के सहयोग से किया गया।
पोषण माह - एनएसएस सप्ताह के दौरान, 23 सितम्बर 2025 को स्वयंसेवकों ने भानपुरी गाँव में विद्यार्थियों के लिए एक जागरूकता सत्र आयोजित किया। इस सत्र में संतुलित आहार, पोषण, विटामिन तथा स्वच्छ जीवनशैली की जानकारी दी गई। स्वयंसेवकों ने बच्चों को सही तरीके से हाथ धोने की प्रक्रिया भी सिखाई।
एनएसएस दिवस (“एक पेड़ माँ के नाम 2.0”) - 24 सितम्बर 2025 को एनएसएस सप्ताह के अंतर्गत एनएसएस दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सभी स्वयंसेवकों और शिक्षकों ने मिलकर कम से कम एक पौधा लगाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाया।
स्वच्छता ही सेवा है - 25 सितम्बर 2025 को कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का आयोजन एक दिन, एक घंटा, एक साथ के सिद्धांत पर किया गया। शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने मिलकर परिसर की सफाई की और सभी को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाए रखने का संकल्प दिलाया।
इन सभी कार्यक्रमों ने एनएसएस सप्ताह को विशेष और यादगार बनाया। साथ ही विद्यार्थियों व शिक्षकों में सामाजिक जिम्मेदारी, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता को भी प्रोत्साहित किया।