रायपुर . असल बात news. राज्य का स्कूल शिक्षा विभाग अब प्रतिनियुक्ति पर दूसरी जगह चले गए शिक्षकों को वापस अपने यहां लाने का मन बना रहा ह...
रायपुर .
असल बात news.
राज्य का स्कूल शिक्षा विभाग अब प्रतिनियुक्ति पर दूसरी जगह चले गए शिक्षकों को वापस अपने यहां लाने का मन बना रहा है और इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. विभाग अब मानने लगा है कि शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति पर चले जाने की वजह से स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है. स्कूल शिक्षा विभाग ने नई सोच के साथ बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किया है जिसमें प्रतिनियुक्ति पर चले गए कई शिक्षकों को वापस स्कूलों में लाया गया है. इसमें दुर्ग जिले के भी कुछ शिक्षक प्रभावित हुए हैं.
शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशासनिक आधार पर प्रतिनियुक्ति पर एवं प्रतिनियुक्ति से वापस लेते हुए यह नवीन पदास्थापना आदेश मंत्रालय महानदी भवन से जारी किया गया है। इस स्थानांतरण आदेश में प्रधान पाठक यू आर सी दुर्ग श्रीमती किरण चंदवानी की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उन्हें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दुर्गा मंदिर खुर्सीपार में पदस्थ किया गया है. वही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चीखली दुर्ग के प्रधान पाठक नेमीचंद साहू को यू आर सी दुर्ग बना दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण नीति 2025 में निहित प्रावधानों के अनुसार प्रतिनियुक्ति/प्रतिनियुक्ति से वापसी उपरांत पदस्थापना के संबंध में प्रकरण समन्वय में भेजने की आवश्यकता नही है।