प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के जन्मदिन पर उपमुख्यमंत्री श्री साव ने परिवर्तन यात्रा के उन दिनों को याद किया, जब स्पीच देते देते उनका गला बैठ...
प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के जन्मदिन पर उपमुख्यमंत्री श्री साव ने परिवर्तन यात्रा के उन दिनों को याद किया, जब स्पीच देते देते उनका गला बैठ गया था और आवाज दब गई थी, तब प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कैसे उसकी चिंता की थी
रायपुर .
असल बात news.
राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए कहा है कि,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर आज पूरा देश गर्व करता है.वे आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है.उप मुख्यमंत्री श्री साहब ने कहा कि प्रखर व्यक्तित्व के धनी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं से भी सीधे जुड़े होते हैं.कार्यकर्ताओं की हर छोटी -छोटी बातों तक पर नजर रहती है.यह उनके साथ हुआ है कि परिवर्तन रैली के दौरान भाषण देते देते उनका गला बैठ गया,और आवाज दब गई तो प्रधानमंत्री जी की उस पर भी नजर थी और इसपर उन्होंने चिंता भी व्यक्त की.
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन का महत्वपूर्ण अवसर है. उनके साथ,उन्हें वर्ष 2019 से साथ में कार्य करने का अवसर मिला.उनकी बातें अत्यंत प्रेरणादायी होती है और हमेशा ऐसा महसूस होता है कि,उनकी अपने आसपास,अपने कार्यकर्ताओं की प्रत्येक छोटी- बड़ी बातों पर नजर रहती है.सीधे कह सकते हैं कि प्रत्येक कार्यकर्ताओं की चिंता करना, उनके सुख-दुख का ध्यान रखना उनकी विशेषता है.
उन्होंने बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा के समापन के अवसर पर याद करते हुए कहा कि उन्होंने वहां हेलीपैड पर प्रधानमंत्री जी का स्वागत किया तो उन्होंने उनके पीठ थपथपाई और कहा कि आपकी परिवर्तन यात्रा तो बहुत अच्छी रही है लेकिन यह आपका गला कैसे बैठ गया और,उस यात्रा के दौरान वे उनके बैठे गले के बारे में बीच-बीच में कुछ ना कुछ कहते ही रहे,चिंता करते रहे.प्रधानमंत्री जी की प्रत्येक जन मानस एक अलग ही छाप दिखती है.