भिलाई . असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि महाविद्यालय के सूक्...
भिलाई .
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि महाविद्यालय के सूक्ष्मजैविकी विभाग की अध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित **“स्पेस टेक्नोलॉजी एंड एप्लिकेशन फॉर अर्थ एंड बियॉन्ड 2025 : आइडियाथॉन फॉर विक्सित भारत”** में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। इस प्रतियोगिता का आयोजन आईआईटी टीएनआईएफ एवं एनआरएससी-इसरो द्वारा *इन-स्पेस एवं आईएसआरएस* के सहयोग से किया गया।
इस आइडियाथॉन में प्रतिभागियों ने अपने-अपने स्टार्टअप आइडिया पर प्रस्तुति दी।सुश्री योगिता लोखंडे सहायक प्राध्यापक, सूक्ष्मजैविकी विभाग तथा सुश्री काजल वैष्णव, छात्रा बी.एससी. तृतीय वर्ष ने “क्लाइमेट रेज़िलिएंस”विषय पर प्रस्तुति देकर रनर-अप स्थान प्राप्त किया।
वहीं सुश्री सुरभि श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक, सूक्ष्मजैविकी विभाग तथा सुश्री शैलेन्द्री, छात्रा बी.एससी. तृतीय वर्ष सूक्ष्मजैविकी ने “वाटर मैनेजमेंट”विषय पर प्रस्तुति दी और उन्हें एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि विभाग की रचनात्मकता, नवाचार क्षमता एवं अंतर्विषयक दृष्टिकोण को दर्शाती है।
डॉ. दीपक शर्मा एवं डॉ. मोनिषा शर्मा निर्देशक,श्री शंकराचार्य शिक्षण परिसर हुडको ने प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए इस उपलब्धि को संस्थान के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. हंसा शुक्ला ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों एवं अध्यापकों के आत्मविश्वास और शोध क्षमता को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।इस उपलब्धि को संभव बनाने में सूक्ष्मजैविकी विभागाध्यक्ष डॉ. शमा ए. बैग का सहयोग एवं मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा.