Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

  रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इन दिनों बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग ने आज सुबह भी प्रदेश के 3 जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम ...

Also Read

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इन दिनों बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग ने आज सुबह भी प्रदेश के 3 जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है. वहीं 7 जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है.


मौसम विभाग के अनुसार जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, में गरज-चमक और तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं बलौदा बाजार, बिलासपुर, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, में हल्की बारिश की संभावना जताई है.



ऐसा रहा बीते दिन मौसम हाल

बीते दिन बुधवार की शाम तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हुई. प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 32.6°C दुर्ग और जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 19.0°C दुर्ग में रहा. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में मेघगर्जन की गतिविधियों और वर्षा की तीव्रता में कमी आने की संभावना है.

रायपुर का मौसम

रायपुर में अधिकतम तापमान 31.8°C और न्यूनतम 23.9°C रिकॉर्ड किया गया. साथ ही वर्षा के आंकड़े सुबह तक 17.0 मिमी और शाम तक 0.8 मिमी रहे.

बारिश के प्रमुख आंकड़े

प्रदेश में कई जगहों पर अच्छी बारिश दर्ज की गई.

  • रामानुजगंज – 8 सेमी
  • कापू और सामरी – 6 सेमी
  • चंदो और वांड्रफनगर – 5 सेमी
  • रायपुर शहर, बलरामपुर, भखारा, मनोरा – 5 सेमी
  • इसके अलावा बगीचा, गुरुर, प्रतापपुर, धमतरी, राजपुर, तखतपुर, बिल्हा, मैनपाट और कई अन्य स्थानों पर 3 सेमी तक वर्षा हुई.

सिनोप्टिक सिस्टम की स्थिति

  1. दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा पंजाब, राजस्थान, गुजरात से गुजर रही है.
  2. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किमी ऊंचाई तक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.
  3. मध्य प्रदेश से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जिसके असर से छत्तीसगढ़ में हल्की वर्षा दर्ज हो रही है.

मौसम का पूर्वानुमान

गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार बने रहेंगे. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है.