रायपुर . असल बात news. राज्य में उचित मूल्य की दुकानों के बचत स्टॉक का भौतिक सत्यापन कराना शुरू किया गया है. इस दौरान सनसनीखेज जानकारी स...
रायपुर .
असल बात news.
राज्य में उचित मूल्य की दुकानों के बचत स्टॉक का भौतिक सत्यापन कराना शुरू किया गया है. इस दौरान सनसनीखेज जानकारी सामने आई है.सैकड़ो की संख्या में दुकानों में हजारों टन चावल की कमी पाई गई है. जहां चावल की कमी पाई गई है उन दुकान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है और 101 दुकानों के आवंटन को निलंबित कर दिया गया है. जिम्मेदार संचालकों के विरुद्ध fir भी दर्ज कराया गया है. इश्क कड़ी कार्रवाई से उचित मूल्य दुकानों के संचालक को में हड़कंप मच गया है. उल्लेखनीय के राज्य शासन के द्वारा हितग्राहियों को अभी उनके सुविधा के लिए 3 महीने का राशन एक साथ उपरोक्त कराया गया है. वहीं कई सारे उचित मूल्य की दुकानों के समय पर नहीं खुलने तथा बहुत कम समय खुलने की शिकायतें भी लगातार आती रही हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग के आदेश के परिपालन में 31 मार्च 2024 की स्थिति में प्रदेश के समस्त जिलों में संचालित 13,779 उचित मूल्य दुकानों के बचत स्टॉक का भौतिक सत्यापन कराया गया। इस सत्यापन के उपरांत 894 दुकानों में कुल 7,891.73 टन चावल की कमी पाई गई। जिन दुकानों में बचत स्टॉक में कमी पाई गई, उनके विरुद्ध विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है जिसके अंतर्गत 101 दुकानों के आबंटन को निलंबित किया गया, 72 दुकानों का आबंटन निरस्त किया गया, 19 दुकानों के संचालकों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई तथा 194 दुकानों के विरुद्ध वसूली हेतु आर.आर.सी. जारी किया गया है।
खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के लिए आगे भी इस प्रकार के निरीक्षण और सत्यापन की कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी।