दुर्ग . असल बात news. छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद एवं नारी शक्ति ममतामयी मिनीमाता की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया और विभिन्न स्था...
दुर्ग .
असल बात news.
छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद एवं नारी शक्ति ममतामयी मिनीमाता की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया और विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई.
डूंडेरा में समस्त सतनामी ग्राम डुंडेरा के अध्यक्ष केशव महिपाल के नेतृत्व में, छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद एवं नारी शक्ति उत्थान की प्रतिमूर्ति तथा महान समाज सेविका ममतामयी मिनीमाता की पुण्यतिथि पूजा अर्चना एवं पुष्प अर्पित कर मनाया गया।
कार्यक्रम में डुंडेरा सतनामी समाज अध्यक्ष केशव महिपाल, समाज संरक्षक बी.आर मौर्य सर, दाऊलाल मांडले, कलीराम बंजारे, योगेश महिपाल, टाकेश सर रामायण, देवेंद्र महिपाल, श्रीमती सुरेखा, मोनाबाई, एवं साक्षी, वेनिका, संजना खुशी, पायल, मीनाक्षी, एवं ग्रामवासी उपस्थित क्षेत्र तथा सभी ने मिलकर मिनी माताजी की पुण्यतिथि मनाया।