दुर्ग,असल बात सावन की रिमझिम फुहारें और शिव अराधना के साथ महिलाओं के लिए अनेकों प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें तीज क्वीन, डांस, क्वीज का आयोजन...
दुर्ग,असल बात
सावन की रिमझिम फुहारें और शिव अराधना के साथ महिलाओं के लिए अनेकों प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें तीज क्वीन, डांस, क्वीज का आयोजन किया गया
संस्था की अध्यक्ष निधि चन्द्राकर ने बताया कि संस्था के द्वारा हर वर्ष तीज मिलन का कार्यक्रम रखा जाता है जिसमें दुर्ग भिलाई की बहुत ही महिलाएं शामिल होती है तथा अपने प्रतिभा को निखारती है छग उड़ान 2025 दामिनी यादव रही
प्रथम रनर अप प्रतिभा देशमुख
दितिय रनर अप ममता नेताम
सांत्वना पुरस्कार रानी भट्ट
डांस में ऊषा चंद्राकर ग्रुप प्रथम
दामिनी ग्रुप द्वितीय
बबिता ज्योति तृतीय रहे
तीज मिलन कार्यक्रम की जिम्मेदारी रूना शर्मा, अनिता वर्मा, मिनाक्षी, केसरी चन्द्राकर को दी गई थी जिन्होंने बखुबी निभाया
असल बात,न्यूज