रायपुर,असल बात नवरात्री हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है।पर छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने धर्म आस्था पर चोट पहुंचाने का काम किया है। डॉ. वि...
रायपुर,असल बात
नवरात्री हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है।पर छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने धर्म आस्था पर चोट पहुंचाने का काम किया है। डॉ. विकास पाठक ने बताया की भारत देश आस्था, धर्म, पूजा -पाठ और त्योहारों का देश है। छत्तीसगढ़ माताओ का, बहनो का है पर छत्तीसगढ़ की सरकार ने माताओ, बहनो के धर्म आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। सरकार जानती है और समझती भी है की महाअस्टमी पर एक नहीं, दो नहीं, बल्कि बड़ी संख्या मे नवरात्री का व्रत कर पूजन किया जाता है। महाअस्टमी पर बड़ी संख्या मे हवन, पूजा-पाठ, कन्या भोज किया जाता है, आधे से अधिक महिलाये कामकाजी महिलाये है इस तरह महाअस्टमी अवकाश को खत्म करना उचित नहीं है। सरकार नुवाखाई पर अवकाश घोषित कर रही है अच्छी बात है पर महाअस्टमी पर अवकाश खत्म न करें। डॉ. विकास पाठक ने कहा की मे समस्त आम नागरिक और समस्त भक्तो की और से साय सरकार से निवेदन करता हु की एक बार पुनः महाअस्टमी अवकाश खत्म किये है उस पर विचार कर धर्म, आस्था और भक्तो के भक्ति का ध्यान रखे।
रायपुर