भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, ग्रीन ऑडिट कमिटी, नारी जागरण मंच, रूआब...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, ग्रीन ऑडिट कमिटी, नारी जागरण मंच, रूआबांधा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, रूआबांधा एवं आमदी नगर स्कूल, हुडको के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य वृक्षारोपण अभियान नगर के विभिन्न स्थलों पर सम्पन्न हुआ। अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण था, बल्कि स्वदेशी परंपराओं के पुनरुद्धार और भावी पीढ़ियों के लिए हरित धरोहर को सहेजने का भी संकल्प था।
कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी ने बताया कि इस वृक्षारोपण में फलदार एवं छायादार पौधों का विशेष चयन किया गया — जिनमें आम, कटहल, जामुन, अशोक, गुलमोहर, नीम आदि प्रमुख रहे। उन्होंने कहा कि "ये पौधे न केवल धरती को हरियाली से आच्छादित करेंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को फल, छाया और स्वच्छ वायु का उपहार भी देंगे।"
ग्रीष्मकाल के दौरान एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा तैयार किए गए बीज बमों को भी विभिन्न स्थानों पर रोपित किया गया। यह अभिनव प्रयास न केवल पर्यावरणीय नवाचार का प्रतीक था, बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिबद्धता और चेतना को भी दर्शाता है। लक्की गौतम, दीप्ति कुमारी, डी. विंकी, के. हेम राजू, आंद्राजयश्री, मेघा, नैना, दिशा, यशराज, अंश ऊके सहित कई स्वयंसेवकों ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में गड्ढे खोदकर पौधरोपण किया और ट्री गार्ड लगाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की।
निदेशक, श्री शंकराचार्य एजुकेशनल केंपस, डॉ दीपक शर्मा ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामूहिक प्रयास और सामाजिक उत्तरदायित्व के जीवंत उदाहरण हैं। “एक पौधा लगाना, दरअसल एक जीवन बोना है,”।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा, “वृक्षारोपण कोई एक दिवसीय क्रिया नहीं, यह एक सतत संस्कार है। हर पौधा एक ज़िम्मेदारी है, जिसकी देखरेख हमारा कर्तव्य है।” उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इन पौधों को केवल रोपें नहीं, बल्कि उनका पालन-पोषण भी करें l
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मंजू कनौजिया सह प्राध्यापक, शिक्षा विभाग, श्री गोल्डी सिंह राजपूत ,सहायक प्राध्यापक, इतिहास विभाग और श्रीमती मोनिका मेश्राम सदस्य ग्रीन ऑडिट कमेटी का विशेष योगदान रहा।
वृक्षारोपण अभियान आमदी नगर स्कूल, हुडको, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, रूआबांधा, नारी जागरण मंच, तथा महाविद्यालय परिसर सहित कई स्थानों पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के अंत में सभी सहभागियों ने हाथ में पौधे लेकर "धरती को हरियाली का वचन" दोहराया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।