Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ऑटो पर बैठते हैं तो सावधान हो जाइए, पॉकेटमारी हो सकती है,ऑटो चालक और उनके सहयोगियों की भूमिका भी होती है संदिग्ध, सुपेला में सवारी के पैसे चोरी करने वाला ऑटोचालक एवं सहयोगी गिरफ्तार

 *थाना सुपेला जिला दुर्ग की बड़ी कार्यवाही  *सवारी के जेब से 10,200/- रूपए चोरी करने वाले ऑटोचालक एवं सहयोगी पुलिस की गिरफ्त में  *आ...

Also Read




*थाना सुपेला जिला दुर्ग की बड़ी कार्यवाही

*सवारी के जेब से 10,200/- रूपए चोरी करने वाले ऑटोचालक एवं सहयोगी पुलिस की गिरफ्त में

*आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आटो जप्त,

 भिलाई,दुर्ग .

असल बात news. 

आप,ऑटो से यात्रा करते हैं तो अब आपको सावधान रहने की भी जरूरत है.और कोई नहीं ऑटो चलाक और उसके सहयोगी ही उसे आपके सामानों की चोरी कर सकते हैं. ऐसी घटनाएं राजधानी रायपुर में भी बढ़ती जा रही है और भिलाई दुर्ग में भी हो रही है. भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में सवारी की जेब से दस हजार से अधिक रुपए चोरी कर लेने के आरोप में ऑटो चालक और उसके सहयोगी को पकड़ा गया है.आरोपी सवारी को बिठाकर कुछ दूर ले गए और फिर आगे उन्हें बुकिंग में जाना है बोलकर उसे उतार दिया. ऑटो वाले ने उससे पैसे भी नहीं लिया. घटना में प्रयुक्त ऑटो को भी जप्त कर लिया गया है.

 पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह 5 जुलाई की घटना है.प्रार्थी संतोष तिवारी पिता स्व. सूर्यचंद तिवारी उम्र 46 साल निवासी केम्प-2 छावनी के द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पीड़ित अपने लड़के के साथ सुपेला से केम्प-2 छावनी अपने घर जाने के लिए आटो रिक्सा क्रमांक सीजी 07 बीबी 9081 पर बैठकर घर जा रहा था. चंद्रा मौर्या टाकिज भिलाई के पास आटो का डायवर द्वारा बुकिंग में जाना है दुसरे आटो से चले जाओ कहकर उतार दिया आटो रिक्शा वाला बिना किराया लिये प्रार्थी के जेब में रखे 10,200/-रू. चोरी कर भाग जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रंमाक 780/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

विवेचना के दौरान संदेही मोहम्मद अल्ताफ और इमरान से पूछताछ करने पर 10,200/-रू. को चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपियों  को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आटो को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय पेश किया गया है*।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, सउनि पूरनलाल साहू, प्र.आर. सुबोध पाण्डे, रामनारायण यदु, आरक्षक धर्मेन्द्र सूर्यवांशी, गंभीर जाट,का योगदान रहा।

नाम आरोपी:-

1.मोहम्मद अल्ताफ उर्फ राजू कुरैशी उर्फ राजू खान पिता अब्दुल भाई कुरेशी उम्र 24 वर्ष पता बॉम्बे आवास नेहरू नगर भिलाई 

2 इमरान उर्फ इमरान पिता इलियास कुरेशी उम्र 24 वर्ष पता ताज बिरयानी  के पास निजामी चौक फरीदनगर सुपेला