Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ को मिल सकती है बड़ी सौगात

  *उप मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया : छत्तीसगढ़ में एनएफएसयू का कैंपस बनेगा, शाह  भूमिपूजन करेंगे, प्रशासनिक अफसरों की बैठक लेंगे और किसी एक कैम...

Also Read

 



*उप मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया : छत्तीसगढ़ में एनएफएसयू का कैंपस बनेगा, शाह  भूमिपूजन करेंगे, प्रशासनिक अफसरों की बैठक लेंगे और किसी एक कैम्प का दौरा भी करेंगे


रायपुर।

असल बात news. 

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. उम्मीद की जा रही कि इस दौरान छत्तीसगढ़ को कुछ बड़ी सौगात मिल सकती है.

 छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री/गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस बारे में बताया है कि  आगामी 22 व 23 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान प्रदेश को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। गुरुवार को अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।


प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) का एक कैंपस छत्तीसगढ़ में बनेगा। उसके लिए 40 एकड़ की जमीन राज्य सरकार ने नया रायपुर में दी है। उसमें केंद्र सरकार द्वारा लगभग 350 से 400 करोड रुपए की लागत से वहां पर बिल्डिंग बनाई जाएगी। पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा। इस कार्य में केंद्र सरकार की पूरी मदद मिल रही है। इसके बाद वहां पर एनएफएसयू का कैंपस डेडीकेटेड होकर चलेगा। श्री शर्मा ने कहा कि तीन जो नए कानून बीएनएस, बीएनएसएस और भारतीय साक्ष्य अधिनियम आए हैं, इन तीनों कानूनों में 7 साल से अधिक सजा वाले अपराधों में फॉरेंसिक साइंस का बड़ा महत्व है। इसमें बहुत सारे मैन पावर की जरूरत है। छत्तीसगढ़ में इसके खुल जाने से प्रदेश के स्टूडेंट आगे आ पाएंगे। श्री शर्मा ने कहा कि यह बेहतर विश्वस्तरीय संस्थान है जिसका एक कैंपस छत्तीसगढ़ को मिलने वाला है। इसी के साथ एक और 6 से 7 एकड़ की जमीन लगी हुई है, जिस पर फॉरेंसिक लैब बनेगा। इन दोनों ही कार्यों का भूमिपूजन होना है। एनएफएसयू का कैंपस जब तक बनेगा, तब तक उसका ट्रांजिट कैम्पस होना चाहिए। पढ़ाई इसी सत्र से प्रारंभ हो जाएगी और उसका ट्रांजिट कैंपस जो शुरू होने वाला है, उसको भी प्रारंभ किया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि अपने प्रवास के दौरान श्री शाह प्रशासनिक अधिकारियों की बैठकें भी लेंगे और इसी दौरान किसी एक कैम्प में उनका प्रवास भी होगा। श्री शाह 23 जून को दिल्ली वापस लौटेंगे।

----------------