असल बात न्यूज थाना पदमनाभपुर क्षेत्रांतर्गत चाकू बाजी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार आरोपियोे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दु...
असल बात न्यूज
थाना पदमनाभपुर क्षेत्रांतर्गत चाकू बाजी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियोे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया
दुर्ग। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी पी. सूर्य नारायण पिता स्व. श्री पी.जे. नायडू उम्र-68 वर्ष, पता- हुडकों भिलाई वेस्ट, थाना भिलाईनगर, जिला दुर्ग, (छ.ग.) ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका भाई आहत पी.ए.राॅव जो नगर निगम दुर्ग में वाहन चालन का कार्य करता है, सुबह 04.00 से प्रतिदिन की भांति मार्निंग वाॅक के लिये अपने घर हुडकों भिलाई से पैदल निकला था, जो शीतला मंदिर दुर्ग विश्वदीप स्कूल के पास पहुचने पर आरोपी वंश जोशी तथा गिरधर कुर्रे ने शराब पीने के लिये पैसों की मांग किया नही देने पर धारदार चाकू स हत्या करने की नियत से प्राणघातक हमला कर आहत के पेट सीना सिर, भुजा में गंभीर चोट कारित किया जो आहत वापस घर आकर अपने भाई को बताने पर उसके भाई द्वारा तत्काल आहत को जिला अस्पताल दुर्ग भर्ती किया जहां प्राथमिक ईलाज पश्चात आहत की गंभीर हालत को देखते हुये बेहतर ईलाज हेतु मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया। जहां आहत के पेट का आपरेशन कराने के पश्चात प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया जो प्रार्थी के रिपेार्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के आरोपी वंश जोशी तथा गिरधर कुर्रे की पतासाजी कर, घटना के संबंध में पुछताछ कर मेमोरेण्ड़म कथन लिया गया जो बतायें कि घटना में प्रयुक्त चाकू को घटना में उपयोग हेतु अन्य आरोपी सूरज बंजारे के द्वारा दिया गया था तथा आरोपी वंश जोशी के द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू व बदन में पहने हुये खुन लगा कपड़ा तथा आरोपी गिरधर कुर्रे के द्वारा घटना दिनांक को बदन में पहने हुये कपड़ा बरामद कराने पर समक्ष गवाहन जप्ती कार्यवाही किया गया है। तथा प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी सुरज बंजारे को अभिरक्षा लेकर समक्ष गवाहन मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो घटना में प्रयुक्त चाकू को घटना हेतु वंश जोशी को देना स्वीकार किया है। प्रकरण की विवेचना से आरोपियों के द्वारा अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से समय सदर में विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।