असल बात न्यूज सशक्त एप के माध्यम से थाना भिलाई नगर क्षेत्र मे चोरी हुये मोटर सायकल को बरामद करने में मिली सफलता आरोपियों के कब्जे से चोरी क...
असल बात न्यूज
सशक्त एप के माध्यम से थाना भिलाई नगर क्षेत्र मे चोरी हुये मोटर सायकल को बरामद करने में मिली सफलता
आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये महिन्द्रा जीप 4300 कीमती करीबन 8 लाख रुपये को किया गया बरामद
आरोपीगण लीला राम निषाद , खिलेश कुमार पटेल एवं अमित कुमार निषाद को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया
भिलाई। जिले मे हो रहे वाहन चोरी की घटना को अंकुश लगाने लगाने के लिये सशक्त एप का मानिटरिंग कर थाना भिलाई नगर पुलिस के द्वारा कार्यवाही किया गया।
प्रार्थी दिनेश कुमार मिश्रा पिता स्व बृजभुषण मिश्रा उम्र 60 साल साकिन एमआईजी आमदी नगर श्रीराम चोंक हुडको भिलाई द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, रात्रि करीबन 01.30 बजे से 02.30 बजे के मध्य घटनास्थल एमआईजी. आमदी नगर हुडको भिलाई के गैरेज मे रखे महिन्द्रा जीप को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर माल मुल्जिम का पतासाजी किया गया जो मुखबीर से सूचना मिला कि जेपी. सीमेंट प्लांट के पास सेक्टर 4 भिलाई मे तीन व्यक्ति एक जीप वाहन को बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे है जिसे सशक्त एप के माध्यम से ट्रेस करने पर उक्त वाहन चोरी का वाहन होना मिलने पर संदेही को थाना लाकर हिरासत मे लेकर पुछताछ कर मेमोरेंडम कथन लेखबद्ध किया गया जिन्होने अपने मेमोरेंडम कथन मे महिन्द्रा जीप वाहन को हुडको से रात्रि मे चोरी करना बताया एवं सेक्टर 4 मे जेपी सीमेंट तालाब के पास छिपाकर रखना बताया जिसे मुताबिक जब्ती पत्रक के जब्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।