Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


काम सिक्योरिटी गार्ड का करता था, मरीज के परिजन का मोबाइल और पर्स चोरी करने पर पकड़ा गया, मेकाहारा की घटना

    रायपुर . असल बात न्यूज़.  सिक्योरिटी गार्ड क्या चोरी कर सकता है ?सहसा तो ऐसा विश्वास नहीं होता लेकिन,अब ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आ रही है...

Also Read

 


 रायपुर .

असल बात न्यूज़. 

सिक्योरिटी गार्ड क्या चोरी कर सकता है ?सहसा तो ऐसा विश्वास नहीं होता लेकिन,अब ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं.यहां मेकाहारा में एक सिक्योरिटी गार्ड को मरीज के परिजन का मोबाइल और नगदी चोरी कर लेने के आरोप में पकड़ा गया है. सीसीटीवी फुटेज से जांच के बाद आरोपी की पहचान कर ली गई तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया. प्रकरण में बीएस की धारा 303 (2) के अंतर्गत अपराध पंजीकृत किया गया है. समाज के लिए चिंता की बात है कि अगर सुरक्षा के लिए तैनात लोग ही चोरी करने लगे तो आखिर कहीं,सुरक्षा कैसे मिल सकेगी ?.

 पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण में प्रार्थी नेहा सेन पति दिनेश सेन उम्र 27 साल साकिन श्याम नगर निंगिया डीह अपोलो अस्पताल के पास थाना सरकंडा जिला बिलासपुर नाम मल्हार पर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया कि वह थाना 26 जून को अपनी मां जो ईलाज हेतु मेकाहारा अस्पताल में भर्ती है,से मिलने आई थी.रात्रि में मेकाहारा अस्पताल परिसर कार्डियोलाजी आईसीयु रूम के बाहर बरामदा में अपना पर्स एवं मोबाईल अपने पास रखकर सोई गई थी.रात्रि करीबन 11.30 बजे उसे महसुस हुआ कि इसका मोबाईल और पर्स को कोई निकाल रहा है, तब हडबडाकर उठी देखी तो एक सिक्युरिटी गार्ड अपने हाथ में मोबाईल व पर्स लिये भागता नजर आया.वह, वही सो रहे अपने पति, पिता को उठाई तब तक वह सिक्युरिटी गार्ड भाग गया था। 

प्रार्थिया के द्वारा उसके पास से  सैमसंग कंपनी का एक मोबाईल कीमती 6,000/- रू.,  रियलमी कंपनी का एक मोबाईल कीमती 7,000/- रू. एवं पर्स में रखे नगदी रकम करीबन 13,000/- रूपये चोरी हो गया. कोई सिक्युरिटी गार्ड चोरी कर ले गया है। थाना मौदहापारा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l

विवेचना के दौरान मेकाहारा अस्पताल में लगे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर मेकाहारा अस्पताल के स्टाफ से पूछताछ में इस प्रकरण में प्रदीप सेन्द्रे नामक सिक्युरिटी गार्ड के संलिप्त होने का पता चला। 

आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया.