Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कोंडागांव की खबरें,राइस मिल से 5 नाबालिग बालिकाएं रेस्क्यू,कलेक्टर के निर्देश पर श्रम विभाग एवं बाल संरक्षण इकाई की संयुक्त कार्रवाई,विधायक एवं कलेक्टर ने जिला अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग वार्ड का किया निरीक्षण

  कोंडागांव . असल बात news.   जिले में स्थित मजीशा एग्रो प्रोडक्ट राइस मिल में नाबालिक बालिकाओं को कार्य पर रखे जाने की सूचना मिलने पर कलेक्...

Also Read

 

कोंडागांव .

असल बात news.  

जिले में स्थित मजीशा एग्रो प्रोडक्ट राइस मिल में नाबालिक बालिकाओं को कार्य पर रखे जाने की सूचना मिलने पर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देश पर श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्डलाइन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मजीशा एग्रो प्रोडक्ट राइस मिल पर छापामार की कार्यवाही की गई। इस दौरान मिल में 5 नाबालिग बालिकाओं को कार्यरत पाया गया। यह कार्रवाई बाल श्रम निषेध कानून और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के तहत की गई।

रेस्क्यू की गई सभी बालिकाओं को तत्काल बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस मामले में बालक एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 के तहत अभियोजन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। न्यायालय द्वारा उक्त 03 संस्थान को 95000 रुपए जुर्माना से दण्डित किया है तथा वर्ष 2025 मे धारा 12 अंतर्गत बाल श्रम निषेध सूचना का प्रदर्शन नहीं करने पर 26 संस्थान के विरुध्द अभियोजन प्रस्तुत किया गया है।

*महिलाओं को ममता किट का किया गया वितरण


बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी एवं कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने आज जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग कक्ष का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। 

इस दौरान उन्होंने प्रसव पश्चात महिलाओं को नवजात शिशु के बेहतर देखभाल के लिए ममता किट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए पहुंचे महिलाओं को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने वहां पानी की पर्याप्त व्यवस्था, वाटर हीटर और साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया।

पंजीकृत अप्रमाणित राजनीतिक दलों (RUPPs) को सूची से हटाने की कार्यवाही

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 345 पंजीकृत अप्रमाणित राजनीतिक दलों (RUPPs) को सूची से हटाने की कार्यवाही शुरू की।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में तथा निर्वाचन आयुक्तगण डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 345 पंजीकृत अप्रमाणित राजनीतिक दलों (RUPPs) को डीलिस्ट (सूची से हटाने) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये वे दल हैं जो वर्ष 2019 से पिछले छह वर्षों में एक भी निर्वाचन में भाग लेने में असफल रहे हैं और जिनके कार्यालय भौतिक रूप से कहीं भी स्थित नहीं पाए गए।

इन 345 पंजीकृत अप्रमाणित राजनीतिक दलों (RUPPs) का संबंध देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से है। आयोग के संज्ञान में आया है कि वर्तमान में पंजीकृत 2800 से अधिक पंजीकृत अप्रमाणित राजनीतिक दलों (RUPPs) में से कई दल आवश्यक शर्तों को पूरा नहीं कर रहे हैं, जो RUPP बने रहने के लिए जरूरी हैं।

इसलिए, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक राष्ट्रव्यापी अभ्यास किया गया जिसमें अब तक 345 ऐसे दलों की पहचान की गई है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी भी दल को अनुचित रूप से डीलिस्ट न किया जाए, संबंधित राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों (CEOs) को निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे दलों को कारण बताओ नोटिस जारी करें। इसके बाद, इन दलों को संबंधित सीईओ द्वारा सुनवाई का अवसर दिया जाएगा। किसी भी RUPP को डीलिस्ट करने का अंतिम निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिया जाएगा।

भारत में राजनीतिक दलों (राष्ट्रीय/राज्य/पंजीकृत अप्रमाणित) का पंजीकरण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29A के अंतर्गत किया जाता है। इस प्रावधान के तहत, कोई भी संघ एक बार राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत होने पर कर छूट जैसी कुछ विशेष सुविधाएं प्राप्त करता है।

यह अभ्यास राजनीतिक प्रणाली की सफाई और ऐसे दलों की डीलिस्टिंग के उद्देश्य से किया गया है जो 2019 के बाद से लोकसभा, राज्य विधानसभाओं या उप निर्वाचनों में भाग नहीं ले सके हैं और जिन्हें भौतिक रूप से खोजा नहीं जा सका है। इस प्रक्रिया के पहले चरण में 345 RUPPs की पहचान की गई है और यह अभियान राजनीतिक प्रणाली को स्वच्छ करने के उद्देश्य से आगे भी जारी रहेगा।

*प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में प्रगति लाने जिला पंचायत सीईओ ने ली समीक्षा बैठक


प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन पर कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भोई ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत शेष आवासों का निर्माण कार्य तीव्र गति से पूर्ण किया जाए। साथ ही मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान एवं आवास की किश्तों का भुगतान समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त फील्ड विजिट कर कार्यों की भौतिक सत्यापन कम प्रगति वाले ग्राम पंचायत में नियमित रूप से भ्रमण किया जाना अनिवार्य बताया गया। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि कार्य में लापरवाही या अनुपस्थित पाए जाने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पूर्ण समर्पण एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के सभी पात्र हितग्राही शीघ्र अपना पक्का मकान प्राप्त कर सकें।

बैठक में सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उप अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी, मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी, विकासखण्ड समन्वयक (आवास), तकनीकी सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे।

*

*अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित हो रही धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष योजना - वन मंत्री श्री केदार कश्यप

*धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत गोलावण्ड में शिविर आयोजित

 



 धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं से जनजातीय परिवारों को लाभान्वित किये जाने हेतु जिले के सभी विकासखंड में क्लस्टर स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम गोलावण्ड में आयोजित शिविर में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उक्त शिविर में गोलावंड, कारसिंग, कुसमा, कचोरा, इसलनार, चमई, हंगवा, तोतर, बोरगांव, झारा, पोलंग, खंडाम, खचगांव, बालासार, मड़ानार और नगरी गंाव के ग्रामीणजन सम्मिलित होकर अपनी समस्याएं बताई। 

शिविर को संबोधित करते हुए वन मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि जनजातीय नायक भगवान बिरसा मुण्डा के नाम से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरूआत की गई, जिसके माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनजातीय ग्रामों में अंतिम व्यक्ति तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई इस अभियान सेे जनजातीय समाज के कल्याण के साथ ही गांव के उत्तरोत्तर प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति वंचित न रह पाए। उन्होंने शिविर के माध्यम से सभी के आयुष्मान कार्ड और बुजुर्गों के वय वंदना कार्ड बनाने, सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जिले के शिल्पकारों को जोड़ने को कहा। कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री सेवकराम नेताम ने भी संबोधित किया। 

शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड और 05 जन्मप्रमाण पत्र वितरित किए गए। कृषि विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को धान बीज और सहकारिता विभाग द्वारा 06 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। इसी प्रकार शिक्षा विभाग द्वारा 06 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही वन विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 300 ग्रामीणों को पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में वनमंत्री ने सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती यशोदा कश्यप व श्रीमती रामदई नाग, जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती अनिता कोर्राम, उपाध्यक्ष श्री टोमेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री दीपेश अरोरा सहित जनपद सदस्यगण एवं सरपंचगण उपस्थित थे।


*विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव दहिकोंगा में आयोजित,पाठ्य-पुस्तक, गणवेश, खेल सामग्री, जाति प्रमाण पत्र, ट्रायसिकल, श्रवण यंत्र एवं पौधे का हुआ वितरण




*बच्चों ने प्रस्तुत किए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम

विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दहीकोंगा में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रामदई नाग उपस्थित थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत की अध्यक्ष अनिता कोर्राम द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष टोमेंद्र सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत की सदस्य  मोमबती बघेल, संतोष पात्रे, प्रेम सिंह नाग, लूभा सिंह नाग पूर्व जिला पंचायत सदस्य, प्रेम नेताम सरपंच दहिकोंगा, सायमन कश्यप सरपंच सुकुरपाल, गेंदावती चंदेल सरपंच माकड़ी, सकीला पोयम सरपंच बनियागांव, उपसरपंच मनोज देहारी एवं मीना कश्यप, भारती प्रधान जिला शिक्षा अधिकारी, मनोज दूबे विकास खंड शिक्षा अधिकारी सम्मिलित हुए ।

              कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया एवं पूर्व माध्यमिक शाला दहिकोंगा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दहिकोंगा एवं उच्च प्राथमिक शाला पुसावण्ड के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों को उत्साहपूर्वक तिलक लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया और निःशुल्क गणवेश, पाठ्य-पुस्तक, जाति प्रमाण पत्र, समावेशी शिक्षा अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों को ट्रायसिकल, वाकर, व्हील चेयर, एम आर कीट, लो विज़न कीट, श्रवण यंत्र, विद्यालय स्तर पर खेल सामग्री, 'एक वृक्ष मां के नाम' के तहत 450 बच्चों को पौधा वितरण, बोर्ड परीक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का सम्मान, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया । 

              कार्यक्रम के अतिथि प्रेमसिंह नाग, अनिता कोर्राम एवं टोमेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में बच्चों को नवीन शिक्षण सत्र में प्रवेश की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करने की आवश्यकता है। बच्चें अपने शिक्षकों का सम्मान करें उनके मार्गदर्शन मेहनत के साथ पढ़ाई करते हुए अपने स्कूल, परिवार और जिले का नाम रोशन करें । अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी, नवाचार एवं कबाड से जुगाड़ पर आधारित माॅडल का निरीक्षण किया एवं 'एक पेड़ मां के नाम' मिशन में शामिल होकर वृक्षारोपण का कार्य किया। कार्यक्रम के अंत में नेवता भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी अतिथियों, शिक्षक - शिक्षिकाओं, संकुल समन्वयकों एवं पालकगणों ने भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज दुबे , सहायक  जिला परियोजना अधिकारी शीला शार्दुल, खंड स्त्रोत समन्वयक मालती ध्रुव, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी इरशाद अंसारी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दहिकोंगा के प्राचार्य त्रिनाथ प्रसाद जोशी प्राचार्य , व्यायाम शिक्षक ऋषिदेव सिंह, बीआरपी अशोक साहू, निर्मल शार्दूल, साक्षरता बीपीओ डीएस.पोटाई, राज्य पुरस्कृत शिक्षक पवन साहू, संकूल समन्वयक रविंद्र नेताम, राजू राम दीवान, रामूराम सिंहा, मयाराम उसरे, बलई दास, बृजलाल कोर्राम, अमलेश बारले, कमलेश्वर कमेटी, आसमन सोड़ी, काशीनाथ पांडे, जब्बर डहरिया सहित समस्त संकुल समन्वयक, सेजस के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और शिक्षकगण उपस्थित थे।