असल बात न्यूज ऑपरेंशन सुरक्षा अभियान के तहत नेशनल हाईवे एवं दुर्ग भिलाई के आवासीय क्षेत्र में भारी वाहन के ब्लाइंड स्पॉट से संबंधित होर्डिग...
असल बात न्यूज
ऑपरेंशन सुरक्षा अभियान के तहत नेशनल हाईवे एवं दुर्ग भिलाई के आवासीय क्षेत्र में भारी वाहन के ब्लाइंड स्पॉट से संबंधित होर्डिग लगाये गये
जिले के चौक चौराहो, मॉल में लगे एलईडी स्क्रीन में भी शार्ट वीडियों भी चलाया जा रहा है
पोस्टर के माध्यम से बताया गया कि भारी वाहन चालको को ऐसी कौन सी जगह है जहां से हम दिखाई नहीं देते है
सुरक्षित परिवहन के लिए दो पहिया वाहन चालको से अपील है कि भारी वाहनो से निश्चित दूरी बनाकर चले
दुर्ग।यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु ऑपरेशन सुरक्षा अभियान चलाकर सडक के चार प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है जिसमें सडको एवं चौक चौराहो की अभियात्रिकी त्रुटि को दूर करना, सडको से अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा को हटाना, वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना एवं सडक दुर्घटना में होने वाली मौत के कारण एवं लापरवाह चालको पर सख्त कार्यवाही किया जा रहा है।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पूर्व में नेशनल हाईवे में हुए सडक दुर्घटनाओं को देखते हुए भारी वाहन के ऐसे ब्लाइंड स्पॉट जहां से भारी वाहन चालको को दिखाई नहीं देता है जिससे दो पहिया वाहन चालक, सायकल चालक एवं पदयात्री सडक दुर्घटना के शिकार हो जाते है ऐसे स्थान (ब्लाइंड स्पॉट) के प्रति लोगो को जागरूक करने नेशनल हाईवे, दुर्ग भिलाई के प्रमुख स्थानों पर होर्डिग्स लगाया गया साथ ही चौक चौराहे मॉल में लगे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है यातायात पुलिस दुर्ग दो पहिया वाहन चालक, सायकल चालक एवं सडक पर चलने वाले पदयात्रियों से यही अपील करती है कि सुरक्षित परिवहन के लिए भारी वाहन से एक निश्चित दूरी बनाकर ही चले।