* महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने स्टेशन री-डेवलपमेंट एवं अमृत भारत योजना के तहत निर्माणाधीन स्टेशनों के कार्यों कि समीक्षा की रायपुर . अस...
* महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने स्टेशन री-डेवलपमेंट एवं अमृत भारत योजना के तहत निर्माणाधीन स्टेशनों के कार्यों कि समीक्षा की
रायपुर .
असल बात news.
20 जून,2025.
क्षेत्र में नई योजनाओं के साथ रेल सुविधाओं का लगातारविस्तार हो रहा है, छोटे माने जाने वाले स्टेशन भी अब कई सुविधाओं से युक्त हो गए हैं. तो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने आज रायपुर मंडल के दुर्ग-रायपुर रेलखंड का एक दिवसीय संरक्षा निरीक्षण कर संरचनात्मक गुणवत्ता एवं यात्री सुविधाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने महाप्रबंधक ने रेल संरक्षा, परिचालन, कार्य प्रणाली, स्टेशन रि-डेवलपमेंट कार्यो ,रख-रखाव एवं यात्री सुविधाओं की पूरी जानकारी ली । इस निरीक्षण पर बिलासपुर मुख्यालय के प्रधान विभागाध्यक्ष एवं मुख्य अधिकारीगण,मंडल रेल प्रबंधक रायपुर श्री दयानंद सहित मंडल के शाखाधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
संरक्षा निरीक्षण की शुरुआत सुबह 09:30 बजे दुर्ग स्टेशन से हुई।निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री तरुण ने दुर्ग कोचिंग डिपो,मेकेनाइज्ड लांड्री,रेलवे कॉलोनी, रनिंग रूम एवं विस्तार किए गए रनिंग रूम बिल्डिंग का शुभारंभ, आर.आर.आई,अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रि-डेवलपमेंट किए जा रहे कार्यों, 4th रेलवे लाइन कंस्ट्रक्शन वर्क्स, लॉबी, आरपीएफ पोस्ट , कर्व नंबर 1 अप लम्बाई 710 मीटर (KM 842/7-843/1) , एस.एस.पी. ,माइनर ब्रिज क्रमांक - 371 ,पॉइंट,लेवल क्रासिंग,गैंग ,इस खंड पर निर्माणाधीन लूप लाइन, प्रस्तावित कॉर्ड लाइन, पैनल एवं प्वाइंट व क्रॉसिंग, माइनर स्टेशन, मेजर ब्रिज क्रमांक 373, ऑटो हट , ओ एच ई डिपो,एल.सी क्रमांक 419 का निरीक्षण किया।
संरक्षा निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने दुर्ग कोचिंग डिपो का गहनता से निरीक्षण किया । इस दौरान पिट लाइनों ,कोचों के सफाई , उपकरणों के रखरखाव की व्यवस्था का जायजा लिया । ट्रेनों में उपयोग होने वाले चादर और कंबल कि साफ़ –सफाई मेकेनाइज्ड लांड्री द्वारा किया जाता हैं जिससे रेल यात्रियों को साफ़ –सुथरा चादर और कंबल उनको आसानी से उपलब्ध कराया जा सके , जिसका महाप्रबंधक महोदय ने निरीक्षण कर सफाई एवं रखरखाव की व्यवस्था को देखा।महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश द्वारा रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया गया।कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारियों की मूलभूत आवश्यकताओं की समीक्षा की एवं उनसे संवाद भी किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने दुर्ग स्टेशन स्थित रनिंग रूम एवं लॉबी का निरीक्षण , रनिंग स्टाफ को दी जाने वाली सुविधाओं का गहन जायजा लिया।
उन्होंने रनिंग रूम की स्वच्छता, बुनियादी सुविधाओं, विश्राम व्यवस्था एवं सेफ्टी मानकों की जांच की, कर्मचारियों की मूलभूत आवश्यकताओं की समीक्षा की एवं उनसे संवाद भी किया तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए । इसी कड़ी में विस्तार किए गए रनिंग रूम बिल्डिंग का शुभारंभ किया गया ।इस विस्तार किए गए रनिंग रूम बिल्डिंग से कर्मचारियों की मूलभूत आवश्यकताओं , रनिंग स्टाफ को दी जाने वाली सुविधाओं में वृद्धि कि जा सकेगी।दुर्ग स्टेशन पर चल रहे रि-डेवलपमेंट कार्य, 4 th रेलवे लाइन एवं आर.आर.आई कंस्ट्रक्शन वर्क्स, पैनल का जायजा लिया।दुर्ग स्टेशन आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्था मूलभूत आवश्यकताओं की समीक्षा की एवं उनसे संवाद भी किया ।
इसी दौरान क्षेत्र के सांसद विजय बघेल भी दुर्ग स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने महाप्रबंधक से मिलकर रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों पर चर्चा की ।
महाप्रबंधक ने भिलाई नगर एवं भिलाई पावर हाउस स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रि-डेवलपमेंट किए जा रहे कार्यों का गहन निरीक्षण कर उसका जायजा लिया एवं गुणवत्ता संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की गई । किए जा रहे कार्यों से संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिए गए । इसी कड़ी में भिलाई स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, संरक्षा व संचालन प्रक्रिया की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । माननीय विधायक डोमन लाल कोसरेवाड़ा ने मुलाकात की और यात्री सुविधाओं पर चर्चा की।
महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश द्वारा निरीक्षण के दौरान कुम्हारी - सरोना स्टेशनों के मध्य ट्रैक मेंटेनेंस गैंग स्टाफ से प्रत्यक्ष संवाद किया गया। उन्होंने कर्मचारियों से कार्य में आने वाली चुनौतियों, संसाधनों की उपलब्धता और संरक्षा मानकों के पालन के विषय में जानकारी ली । ट्रैक अनुरक्षण की गुणवत्ता में सुधार हेतु कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए ।
रायपुर रेलवे स्टेशन पर विधायक श्री राजेश मूणत ने महाप्रबंधक से मुलाकात कर रायपुर शहर की रेलवे स्टेशन से कनेक्टिविटी एवं अन्य शहरों के लिए ट्रेनों के विषयों पर चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान दुर्ग एवं रायपुर स्टेशन पर महाप्रबंधक द्वारा रेल कर्मचारियों के यूनियनों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं डीआरयूसीसी/जेडआरयूसीसी सदस्यों,प्रेस एवं मीडिया सदस्यों से भी ट्रेनों की समयबद्धता, नई रेल सेवाओं, ठहराव, विस्तार, और यात्री सुविधाओं से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई ।
इस निरीक्षण के माध्यम से रेल खंड की संरक्षा, संरचनात्मक गुणवत्ता, यात्री सेवा, वाणिज्यिक उपयोग एवं विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन किया गया, जिससे भविष्य की योजनाओं एवं सुधारात्मक कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा ।