असल बात न्यूज गांजा के साथ महिला आरोपी गिरफ्तार दुर्ग। ग्राम तर्रा भाठापारा पारधीपारा के पास नर्सरी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिकी ...
असल बात न्यूज
गांजा के साथ महिला आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग। ग्राम तर्रा भाठापारा पारधीपारा के पास नर्सरी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिकी करने एवं रखने की सूचना पर थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक श्री अनिल कुमार साहू के कुशल नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम तर्रा भाठापारा पारधीपारा के पास नर्सरी की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपिया श्रीमति मधु साहू (पारधी) पति राजाराम पारधी उम्र 42 वर्ष साकिन भाठापारा, पारधीपारा ग्राम तर्रा, थाना पाटन जिला दुर्ग (छ.ग.) के पास से 1 किलो 225 ग्राम कीमती 6,000 रूपये मादक पदार्थ गांजा एवं 13,020/- रूपये नगदी बिक्री रकम जुमला कीमती 19,020/- रूपये मिला जिसे जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।