असल बात न्यूज थाना पुरानी भिलाई पुलिस की कार्यवाही सोने चांदी का चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया आरोपी...
असल बात न्यूज
थाना पुरानी भिलाई पुलिस की कार्यवाही
सोने चांदी का चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया
आरोपी के कब्जे से चोरी की मशरूका बरामद
भिलाई। प्रार्थिया श्रीमती भावना तिवारी पति अनुराग तिवारी उम्र 40 वर्ष निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी उमदा रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके पति अनुराग तिवारी, सास माया देवी पारिवारिक कार्यक्रम में बनारस गये थे घर में यह अपने छोटे बच्चे के साथ रात्रि में कमरे में अकेली सोई थी आलमारी का लाक खुला हुआ था कि रात्रि में कोई अज्ञात चोर छत के उपर से कमरे के अंदर घुसकर आलमारी के लाकर में रखे सोने चांदी के आभूषण तथा बगल कमरे में रखे आलमारी व आलमारी के लाकर का लाक तोड़कर सोने चांदी के आभूषण सोने की दो नग अंगुठी, सोने की चौन, सोने का लाकेट 1 नग, सोने के नाक की खिल 7 नग, चांदी का पायल 8 जोड़ी, चांदी की बिछिया 11 जोड़ी, चांदी का टिफिन 1 नग, चांदी का गिलास 1 नग, चांदी का कटोरी 1 नग, चांदी की चुड़ी 4 जोड़ी, चांदी का सिक्का 40 नग, पीतल का सिक्का, पीतल का कुबेर यंत्र 2 नग, कान की सोने की तीन नग बाली, एक सोने की बिंदी, एक सोने का चौन नगदी 5000/- रूपये कोई अज्ञात घर अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये उक्त आरोपी के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना पेट्रोलिंग व एसीसीयू की टीम को निर्देशित किया गया था।
दौरान विवेचना अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया व अलग से मुखबिर भी लगाए गए। विवेचना के दौरान संदेही मोहन सागर पिता स्व होरीलाल सागर उम्र 26 वर्ष निवासी पीएम आवास उमदा को अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष पूछताछ कर मेगोरण्डम कथन लिया गया जो अपने मेमोरण्डम में रात्रि में दीनदयाल कालोनी उमदा हाउसिंग बोर्ड के एक घर में लोहे के गेट से कुदकर अंदर जाकर छत में चढ़कर छत का दरवाजा खुला रहने से सीढ़ी से अंदर घुसकर एक कमरे के खुला आलमारी लाकर से तथा बगल कमरे के आलमारी व आलमारी के लाकर के लाक को तोड़कर चोरी करना, चार्जिंग में लगे मोबाइल को चोरी करना बताये तथा अपने घर में छिपाकर रखना बताने पर आरोपी के मेमोरण्डम कथनानुसार आरोपी द्वारा अपने घर आलमारी से निकालकर पेश करने पर दो जोड़ी चांदी का पायल दो जोड़ी छः जोड़ी चांदी की बिछिया, दो नग चांदी का स्वातिक लाकेट, एक जोड़ी बच्चे का चांदी का चुड़ा, एक चांदी की कटोरी, एक सोने का लाकेट, तथा एक रेडमी मोबाइल मोबाइल, तीन नग कान की सोने की बाली, तीन नग नाक का खिल, 14 नग चांदी का सिक्का, 100 नग पीतल के पुराने सिक्के तथा घटना में प्रयुक्त एक लोहे का राड समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त जाकर आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय भिलाई 3 पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरी. अंबर सिंह भारद्वाज, उप निरी. योगेश्वर वर्मा, आर. अरविंद मेढ़े, आर. प्रदीप यादव व एसीसीयू स्टाफ की उल्लेखनिय भूमिका रही है।