Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मुख्य सट्टा खाईवाल सहित 8 म्युल एकाउण्ट खाता धारको एवं खाता खरिदने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता

असल बात न्यूज  मुख्य सट्टा खाईवाल सहित 8 म्युल एकाउण्ट खाता धारको एवं खाता खरिदने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता इससे पूर्व 1 ...

Also Read

असल बात न्यूज 

मुख्य सट्टा खाईवाल सहित 8 म्युल एकाउण्ट खाता धारको एवं खाता खरिदने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता

इससे पूर्व 1 महिला को किया गया था गिरफ्तार

बिहार के सट्टा खाईवाल नितिश कुमार द्वारा दुर्ग भिलाई के लोगो के खातो को 20000 रूप्ये में खरीदकर डीटीडीसी के माध्यम से म्युल खातो का किया जा रहा था उपयोग

अन्य खाता धारको के संबंध में पता तलाश जारी

आरोपी नितिश से छत्तीसगढ़ सहित बिहार के बैंक खाता पासबुक एवं एटीएम किया गया बरामद

आरोपी नितिश द्वारा सट्टे में अर्जित की गई एक थार गाड़ी किया गया जप्त 

आरोपी नितिश से सट्टे में उपयोग किये गये मोबाईल लैपटाप किया गया जप्त

आरोपी नितिश द्वारा लोटस, बप्पा, रामजानो गोविंदा पैनल का उपयोग कर सट्टा खाईवाली की जानकारी दी गई

नितिश, दीपक के टीम के द्वारा 22 प्रतिशत के लाभ पर खाईवाली किया जा रहा था 

अन्य आरोपियो की पता तलाश जारी है

दुर्ग। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर परमाल सिंह सिंगोदिया पिता रगुवीर सिंह सिंगोदिया उम्र 40 वर्ष साकिन कैनरा बैंक वैशाली नगर ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी को ज्ञात हुआ कि शाखा में लगभग 111 खते है जिसमे कुल अधिकतम खातों में साईबर फ्रॉड एवं अन्य फाँड की रकम आई है जिसे खातों में डेबिट मेमो लगा है जिसमें लगभग 22,05,173.53 रूप्ये होल्ड लगा हुआ है इन खातो में साईबर फ्रॉड एवं अन्य फ्रॉड के पैसे कई बार जमा हुये है तथा अपराधिक षड़यंत्र कर साईबर फोड तथा अन्य फ्रॉड कर अवैध धन अर्जित किया गया है। प्रार्थी केकेनरा बैंक के म्पुल खाता धारको के विरूद्ध कार्यवाही करने की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। खाता क0-120032845684 के धारक उमा शर्मा का पत्ता तलाश के दौरान अपने सकुनत पर उपस्थित मिली जिसे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने मेमोरण्डम कथन में बतायी कि एवनी ब्रेसिंग ब्युटी पार्लर के नाम से आरोपिया का शॉप है। आरोपिया द्वारा केनरा बैंक में करंट अकांउट खुलवाया था जिसमें अपनी गुमास्ता, अबारकार्ड, पेनकार्ड, उघम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देकर अपना खाता खुलवायी थी जिसमे आरोपिया ने 700 रूप्ये जमा करवायी थी तथा अपने मोवाईल नंबर 9407697546, 8103394531 में इंटरनेट बैंकिग चालु करवायी थी। आरोपिया के खाते में फरवरी माह में 5 करोड़ के आसपास आया था जो विल्ती ट्रांसफर हुआ है। जिसमे पूर्व में उमा शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है दौरान विवेचना पाया गया की मोनू और उसके साथियों द्वारा म्यूल अकाउंट खुलवाकर देहरादून में सट्टे का कम कर रहे की सूचना पर टीम रवाना किया गया जहाँ मकान नो 6 गली नो 4 द्रोण बाटिका में मोनू अपने साथियों के रुकने की सूचना पर रेड कारवाही की गई जो मोनू के साथी मकान बदलने और फरार होना पाया गया मकान में नीतीश कुमार निवासी विहार मिला जिससे पूछताछ किया जो दीपक कुमार विहार के साथ सट्टे की खाईवाली करना बताया तथा मोनू और अन्य छत्तीसगढ़ भिलाई के लोगो से 20 हजार रुपए में बैंक खाते खरीदा और क्रिकेट सट्टे में उपयोग किया आरोपी नीतीश से निखिल का पासबुक के अलावा कुल 3 laptop 3 mobil एक बार गाड़ी 9 ATM 8 passbook 2 चेक बुक जप्त कर ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया कुल 111 खाता धारको में से 11 को गिरफ्तार किया गया है तथा खाता खरीदने वाले नीतीश कुमार पिता कंचन कुमार उम्र 32 वर्ष पता जिला नालंदा थाना राजगीर बिहार को भी गिरफ्तार कर मेमोरण्डम कवन लेते हुये आरोपी नितिश कुमार से महेन्द्र चार गाड़ी 3 लैपटाप एवं 3 नग मोबाईल जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस की सहरानीय भूमिका रही।