रायपुर। असल बात news. शहीद एएसपी श्री आकाश राव गिरिपुंजे को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, के साथ रायपुर विध...
रायपुर।
असल बात news.
शहीद एएसपी श्री आकाश राव गिरिपुंजे को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, के साथ रायपुर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी। विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा उनकी शहादत पूरे क्षेत्र में गर्व और श्रद्धा के साथ याद की जाएगी। इस दुख की घड़ी में, उन्होंने उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की तथा भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की कार्यशैली और वीरता को देखते हुए उन्हें गैलेंट्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनकी बहादुरी और निडरता ने उन्हें एक सच्चे नायक के रूप में स्थापित किया। उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा।
उन्होंने देश और समाज की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनकी शहादत हमें और भी मजबूती से अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगी। इस कठिन समय में हम सभी उनके परिवार के साथ खड़े हैं और उनकी याद में श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति और परिवार को शक्ति प्रदान करे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा, वन एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वार्णिक शर्मा, वेवरेज कोर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी, रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह, रायपुर नगर निगम के आयुक्त विश्वदीप उपस्थित रहे ।