Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


गृह एवं कुण्डली में दोष होने से जान का खतरा बताकर 36,66,000 रुपए का धोखाधड़ी

असल बात न्यूज  गृह एवं कुण्डली में दोष होने से जान का खतरा बताकर 36,66,000 रुपए का धोखाधड़ी बिना डिग्री, सोशल मीडिया देखकर बना योग गुरु पीड़ित...

Also Read

असल बात न्यूज 

गृह एवं कुण्डली में दोष होने से जान का खतरा बताकर 36,66,000 रुपए का धोखाधड़ी

बिना डिग्री, सोशल मीडिया देखकर बना योग गुरु

पीड़िता के फ्लैट को भी अपने नाम कराने करता था ब्लैकमेल

भिलाई। प्रार्थिया पल्लवी जायसवाल पिता स्व. विनोद कुमार जायसवाल उम्र 46 वर्ष पता फ्लैट नम्बर 120 व्दितीय तल सीएचपीएल शिखर अपार्टमेंट जुनवानी भिलाई व्दारा वर्ष 2022 में कालीबाड़ी मंदिर नेहरू नगर के पुजारी श्री परिचय मिश्रा को अपनी जन्मकुंडली दिखाकर अपने स्वास्थ्य एवं रोजगार के बारे में चर्चा की थी तब पुजारी परिचय मिश्रा व्दारा कुंडली मे काफी दोष होना बताकर ग्रहों को शांत कराने हेतु पूजा करवाने बताकर अपने सिद्ध गुरुजी श्री कुलदीप जी महाराज को भिलाई आने पर मुलाकात कराने बताया था। जनवरी 2023 में पुजारी परिचय मिश्रा व्दारा प्रार्थिया को पंडित श्री कुलदीप जी महाराज से मिलवाया जिनके व्दारा प्रार्थिया की कुंडली में ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं होना जिससे जान का खतरा होना बता कर प्रार्थिया के फ्लैट का अवलोकन किया तथा घर में भी बाधा होने की बात बताई तथा स्वयं को सिद्ध पंडित व योगाचार्य होना बताकर शीघ्र पूजन सामग्री की व्यवस्था एवं दक्षिणा देने को कहा जिस पर आवेदिका ने श्री कुलदीप जी महाराज के बताए बैंक खाता नंबर पर 17000 रुपए जमा किया। आवेदिका को पंडित श्री कुलदीप गुरु जी ने ग्रहों का व अनिष्ट होने का डर दिखाकर तक कुल 36,66,000 रुपए का भुगतान आवेदिका के द्वारा अपने बैंक क्रमशः आईडीबीआई बैंक के खाता एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बैंक खाता नंबर व एचडीएफसी बैंक के खाता नंबर  से कुलदीप गुरु के बताए अनुसार बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाता व कर्नाटक बैंक रोहतक के खाता भुगतान कर दिया गया। जिसके बाद पंडित कुलदीप गुरुजी आवेदिका के सीएचपीएल  शिखर अपार्टमेंट जुनवानी स्थित मकान को भी स्वयं के नाम पर पंजीयन नहीं कराने पर  तंत्र विद्या से जान से मारने की धमकी देकर आवेदिका को डराने की रिपोर्ट पर से अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी थाना सुपेला निरीक्षक विजय यादव, उनि मनीष वाजपेयी, सहायक उप निरीक्षक पूरन साहू, संतोष मिश्रा, आरक्षक दुर्गेश राजपूत, सूर्य प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह का विशेष योगदान रहा